पीडीएस दुकानदारों ने निकाला मशाल जुलूस
मुजफ्फरपुर : पीडीएस दुकानदारों के परिजनों को अनुकंपा का लाभ दिलाने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने सात र्माच को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. इसके समर्थन में सोमवार को जिला इकाई की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. नेतृत्व जिला महासचिव देवन रजक ने किया. […]
मुजफ्फरपुर : पीडीएस दुकानदारों के परिजनों को अनुकंपा का लाभ दिलाने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने सात र्माच को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. इसके समर्थन में सोमवार को जिला इकाई की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. नेतृत्व जिला महासचिव देवन रजक ने किया.
जुलूस शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से निकला व कंपनीबाग होते हुए सरैयागंज टावर पर आकर समाप्त हुआ. देवन रजक ने बताया कि जिले के सभी डीलर सात मार्च को पटना जायेंगे. इस कारण पीडीएस की दुकानें उस दिन बंद रहेगी. जुलूस में शशिनाथ ठाकुर, अरुण चौधरी, रामबाबू पटेल, जिला सचिव हीरालाल प्रसाद यादव, देवेंद्र सिन्हा, मुकेश पासवान, मो कासिम, विनोद रजक, सुजीत रजक थे.
धर्मेंद्र पासवान, विनोद चौधरी, प्यारचंद बैठा, राम सेवक कुमार, अभिनाथ कुमार, सुरेश साह, मदन प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.