मॉल में थ्रीडी लाइव शो देखने गयीं युवतियों से छेड़खानी
मुजफ्फरपुर : शहर के क्लब रोड स्थित एक मॉल में सोमवार की देर शाम थ्रीडी लाइव शो देखने गयी तीन युवतियों ने मॉल के एक स्टाफ पर छेड़खानी का आरोप लगाया़ तीनों युवतियों ने मॉल से बाहर निकल सड़क पर जम कर हंगामा किया. इस बीच उनके एक परिचित ने घटना की सूचना एसएसपी विवेक […]
मुजफ्फरपुर : शहर के क्लब रोड स्थित एक मॉल में सोमवार की देर शाम थ्रीडी लाइव शो देखने गयी तीन युवतियों ने मॉल के एक स्टाफ पर छेड़खानी का आरोप लगाया़ तीनों युवतियों ने मॉल से बाहर निकल सड़क पर जम कर हंगामा किया. इस बीच उनके एक परिचित ने घटना की सूचना एसएसपी विवेक कुमार को दे दी.
सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय राय को मामले की जांच के लिए मौके पर भेजा. थानाध्यक्ष के समक्ष पीड़िता ने अपना बयान दर्ज किया. देर शाम आरोपित मॉल स्टाफ रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाने के सिकंदरपुर इलाके की तीन युवतियां सोमवार की शाम मिठनपुरा थाने के क्लब रोड स्थित एक मॉल में थ्रीडी लाइव शो देखने गयी थी. टिकट लेकर अंदर जाने के बाद चेकिंग करनेवाला स्टाफ सीट पर बैठाने के बहाने तीनों से छेड़खानी करने लगा. इसके बाद तीनों वहां से निकल कर सड़क पर आ गयी. उसके बाद हंगामा करने लगी.