बिजली कनेक्शन में बिचौलिये हावी

मुजफ्फरपुर : ऑफिस का चक्कर लगाने से बिजली कनेक्शन नहीं मिलेगा, जल्दी बिजली लगवानी है, तो किसी बिचौलिया से संपर्क कीजिए. सब काम बैठे-बैठे हो जायेगा. एनडीपीसीएल व एस्सेल के अधीन वाले सभी पावर सब स्टेशन में यही खेल चल रहा है़ शहरी क्षेत्र के एसकेएमसीएच व भगवानपुर कार्यालय में कनेक्शन दिलाने के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 4:38 AM

मुजफ्फरपुर : ऑफिस का चक्कर लगाने से बिजली कनेक्शन नहीं मिलेगा, जल्दी बिजली लगवानी है, तो किसी बिचौलिया से संपर्क कीजिए. सब काम बैठे-बैठे हो जायेगा. एनडीपीसीएल व एस्सेल के अधीन वाले सभी पावर सब स्टेशन में यही खेल चल रहा है़ शहरी क्षेत्र के एसकेएमसीएच व भगवानपुर कार्यालय में कनेक्शन दिलाने के नाम पर रैकेट चल रहा है. बिचौलिया सुबह से शाम तक कार्यालय के आसपास मंडराते रहते हैं. ऐसा एस्सेल के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की नाक के नीचे हो रहा है.

घरेलू कनेक्शन दिलाने के लिए 2500-3000 हजार रुपये ऐंठ लिये जाते हैं. घरेलू एक किलोवाट कनेक्शन का चार्ज बीपीएल के लिए 420 और सामान्य वर्ग के लिए 875 रुपये हैं. इस तरह एक कनेक्शन में दो से ढाई गुना अधिक राशि वसूली जा रही है. एस्सेल के अधिकारी कनेक्शन के खेल में हो रहे गोलमाल पर कहते हैं कि हमलोग क्या कर सकते हैं. इस काम में दबंग व सफेदपोश लोग लगे हुए हैं.
सिस्टम पर सवाल : सात निश्चय योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में है. निजी कंपनी एस्सेल हो या एनडीपीसीएल, शिविर लगा कर कनेक्शन देने का दावा कर रही है. लेकिन वास्तविकता कुछ अलग है. शिविर में आवेदन जमा कर खानापूर्ति होती है. एक-दो महीने इंतजार के बाद जब कनेक्शन नहीं मिलता है, तो लोग कार्यालय की दौड़ लगाने लगते हैं. परेशानी से बचने के शुल्क से दो से ढाई गुना पैसे देकर कनेक्शन लेते हैं. बताया तो यहां तक जाता है कि प्राइवेट मिस्त्री, लाइनमैन व फीडरमैन की बिचौलियों से सांठ-गांठ होती है.
बिचौलियों से बचें : एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी कहते हैं- बिजली कनेक्शन के लिए बिजली कार्यालय में जाकर आवेदन करें. जिस नाम से कनेक्शन लेना है, उसका पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जमीन का करंट रसीद होना चाहिए. किरायेदार व दुकानदार को मकान मालिक का एग्रीमेंट पेपर भी देना होगा. एक किलोवाट डीपीएस कनेक्शन के लिए बीपीएल के लिए निबंधन शुल्क 20, कनेक्शन चार्ज 400, सामान्य वर्ग के लिए निबंधन 75 व कनेक्शन चार्ज 800 रुपये निर्धारित है. नन डोमेस्टिक कनेक्शन के लिए 7500 निबंधन व 1600 कनेक्शन चार्ज है. किलोवाट बढ़ने पर प्रति किलोवाट अतिरिक्त चार्ज लगेगा. डीपीएस कनेक्शन में 400 प्रति किलोवाट के दर से अतिरिक्त शुल्क लगता है. निर्धारित दर से अधिक पैसे लेने पर उपभोक्ता शिकायत करें. कड़ी कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version