मुजफ्फरपुर : राजस्व वसूली को लेकर निगम प्रशासन ने स्टॉल (दुकान) बकायेदारों के विरूद् कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में निगम प्रशासन ने गुरुवार को मालगोदाम चौक के छह दुकानों को सील किया. इसमें चार दुकानों पर 15 हजार रुपये से अधिक का बकाया था. वहीं दो दुकान अवैध रूप से निगम की जमीन में बनी हुई थी.
Advertisement
नगर निगम ने बकायेदारों पर की कार्रवाई, छह दुकानें सील
मुजफ्फरपुर : राजस्व वसूली को लेकर निगम प्रशासन ने स्टॉल (दुकान) बकायेदारों के विरूद् कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में निगम प्रशासन ने गुरुवार को मालगोदाम चौक के छह दुकानों को सील किया. इसमें चार दुकानों पर 15 हजार रुपये से अधिक का बकाया था. वहीं दो दुकान अवैध रूप से निगम […]
नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने कहा कि राजस्व वसूली में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. निगम के करीब दो सौ दुकानों पर लाखों रुपये का वर्षों से बकाया है. जिन्हें बकाया जमा करने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन बकाया जमा नहीं हुआ. अब निगम प्रशासन सभी बकायेदारों के दुकानों को सील कर आगे की कार्रवाई करेगा. नगर आयुक्त के आदेश पर सिटी मैनेजर रविशचंद्र वर्मा, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, अनिल सिंह, कौशल कुमार ने बकायेदारों के दुकान को सील किया.
श्री सिंह ने बताया कि राजस्व वसूली को जारी आदेश का सख्ती से पालन होगा. बकाया वसूली को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टीम घूमकर दुकानों को सील करेगी. बताते चले कि निगम की शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 800 दुकान है जिसमें 200 से अधिक दुकानों पर पांच हजार रुपये से अधिक का बकाया है. ये दुकानें स्टेशन रोड, बैंक रोड, सदर अस्पताल रोड, पानी टंकी चौक, लक्ष्मी चौक, तिलक मैदान रोड में स्थित है.
200 से अधिक दुकानों को देना है टैक्स
दूसरे दिन भी नहीं बन सका सादपुरा पंप
बुधवार को खराब हुआ सादपुरा पंप दूसरे दिन गुरुवार को भी ठीक नहीं हो सका. इस कारण इस पंप से जुड़े इलाके में भीषण जल संकट की स्थिति बनी हुई हैं. इधर, जल कार्यशाखा की ओर बताया कि पंप बनाने का काम चालू है.
सहायक के वेतन पर लगी रोक, मांगा स्पष्टीकरण
नगर आयुक्त ने कार्य के प्रति लापरवाही के आरोप में जल कार्यशाखा के प्रभारी सहायक दीपक कुमार से स्पष्टीकरण मांगते हुए अगले आदेश तक उनके वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement