15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सौ रुपये देने से इनकार करने पर गोलीबारी, लूटपाट घिरनीपोखर

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के घिरनी पोखर सब्जी मंडी में पांच सौ रुपये देने से इनकार करने पर मारपीट, गोलीबारी और लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़ित फल व्यवसायी संतोष गुप्ता ने पुलिस को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अखाड़ाघाट शेखपुर निवासी संतोष […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के घिरनी पोखर सब्जी मंडी में पांच सौ रुपये देने से इनकार करने पर मारपीट, गोलीबारी और लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़ित फल व्यवसायी संतोष गुप्ता ने पुलिस को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अखाड़ाघाट शेखपुर निवासी संतोष गुप्ता घिरनी पोखर में फल का व्यवसाय करता है. पुलिस को दिये आवेदन में उसने कहा है कि गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी दुकान पर सब्जी विक्रेता भज्जुलाल सहनी पहुंचा और पांच सौ रुपये की मांग की. जब उसने रुपये देने से इनकार किया, तो पुत्र गोलू के साथ दुकान पर पहुंच मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसके गले से सोने की चेन और गल्ले से चार हजार रुपये निकाल लिये. विरोध करने पर गोलू ने अपनी कमर से पिस्तौल
निकाल कर गोलीबारी शुरू कर दी. स्थानीय दुकानदारों के जुटने पर दोनों वहां से भाग गये.
घटना के बाद पीड़ित संतोष गुप्ता स्थानीय लोगों के साथ नगर थाने पर पहुंचा. वहां पुलिस पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. साथ ही
घटना से संबंधित लिखित आवेदन भी दिया.
शहरनामा
फाल्गुनोत्सव
नवयुवक समिति ट्रस्ट
शहीद भगवानलाल स्मारक पुस्तकालय, सरैयागंज
समय : शाम पांच बजे
होली मिलन समारोह
सीनियर सिटीजन्स कौंसिल, चित्रगुप्त एसोसिएशन सभागार, छाता चौक
समय : सुबह 11 बजे
प्रगतिशील सीनियर सिटीजन्स, प्रेस क्लब सभागार
समय : दोपहर 2 बजे
लक्ष्मण आइ हॉस्पीटल
जीरोमाइल अखाड़ाघाट
समय : दोपहर दो बजे
कलर्स एकेडमी,छाता चौक
समय : दोपहर 3.30 बजे
बिहार राज्य ग्राम कचहरी न्यायमित्र संघ, खुदीराम बोस स्मारक स्थल
समय : दोपहर 3 बजे
किडजी प्री स्कूल
चक्कर शाखा
समय : दोपहर 12 बजे
समाचार पत्र पत्रिका विक्रेता संघ
मोतीझील कार्यालय
समय : दोपहर 2 बजे
गंगाबक्स चोखानी मारवाड़ी महिला डिग्री कॉलेज, पुरानी बाजार महावीर मंदिर चौक
समय : दोपहर 12 बजे
रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सिटी
सिमटा होटल
समय : शाम 7 बजे
महिला शिल्प कला भवन कॉलेज
समय : सुबह 11.30 बजे
-नागरिक मोर्चा
शहीद खुदीराम बोस स्मारक
समय : दोपहर 3.30 बजे
– इनरह्वील क्लब ऑफ लिच्छवी
रमना, राधाकृष्ण मंदिर के सामने
समय : शाम 5 बजे
– श्रीभामा साह तैलिक समिति
तैलिक समाज भवन, छोटी कल्याणी
समय : शाम 5 बजे
– नेशनल स्टुडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया
तिलक मैदान कांग्रेस कार्यालय
समय : दोपहर 2.15 बजे
शुभारंभ
औरेंज वैली स्कूल
हेरिटेज स्कूल कैंपस, मझौलिया
समय : सुबह 11.30 बजे
पुतला दहन
वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से सीएम का
कल्याणी चौक
समय : शाम 6 बजे
प्रेस कांफ्रेंस
बुद्धभक्ति मल्टी ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड
चकबासू रामबाग
समय : सुबह 11 बजे
प्रदर्शनी
प्रीमियर एकेडमी
आमगोला
समय : सुबह 10 बजे
हास्य कवि सम्मेलन
टेक्सटाइल एजेंट्स एसोसिएशन
मारवाड़ी व्यायामशाला
समय : रात 8 बजे
शुभारंभ
श्लोका ए बिरला स्कूल
तुरकी
समय : दोपहर 2.30 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें