भूमि विवाद में चाचा को मारी गोली

सकरा : बरियारपुर ओपी क्षेत्र के राजापाकड़ गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में भतीजा ने गोली मारकर चाचा आलोक उर्फ राजन ठाकुर (35) को जख्मी कर दिया. चिंताजनक हालत में उसे मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भरती कराया गया. घटना का आरोपित सोनू कुमार व संताेष ठाकुर बुलेट से फरार हो गया. ओपी प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 5:15 AM

सकरा : बरियारपुर ओपी क्षेत्र के राजापाकड़ गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में भतीजा ने गोली मारकर चाचा आलोक उर्फ राजन ठाकुर (35) को जख्मी कर दिया. चिंताजनक हालत में उसे मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भरती कराया गया. घटना का आरोपित सोनू कुमार व संताेष ठाकुर बुलेट से फरार हो गया. ओपी प्रभारी रामबाबू राम ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहां से तीन खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया. बताया गया कि राजापाकड़ गांव के सोनू कुमार को पटीदारी के

चाचा राजन से तीन कट्ठा जमीन का विवाद है. जमीन राजन के घर के पीछे है. बुधवार की रात पड़ोस में भोज के दौरान दोनों में मारपीट हो यगी थी. इसमें सोनू ने राजन पर चाकू से हमला कर दिया था. राजन का हाथ उसमें कट गया था. आज उसकी पंचायत होनी थी. इससे पूर्व ही सोनू दोपहर में राजन के दरवाजे पर पहुंचा. पिस्तौल से उसे चार गोलियां दाग दी. उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.

ग्रामीणों का कहना था कि बरियारपुर ओपी की लापरवाही से यह घटना हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पूर्व संतोष पर कार्रवाई के लिए ओपी में आवेदन दिया गया था. लेकिन पुलिस ने उसपर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे लेकर उसका मनोबल बढा हुआ था. वह हमेशा पिस्तौल लेकर चलता था. पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज की घटना नहीं होती. इस बाबत प्रभारी रामबाबू राम ने कुछ भी बताने से परहेज किया.

Next Article

Exit mobile version