profilePicture

जनवरी में संशोधित कराने का दिया था निर्देश पर्व को ले रविवार को होगी सफाई

मुजफ्फरपुर : सोमवार को होली है इसको लेकर निगम प्रशासन ने रविवार को भी शहर में विशेष सफाई का निर्देश दिया है. सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि होली को लेकर रविवार को पूरे शहर की सफाई होगी. इसको लेकर सभी अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादार को निर्देश दिया जा चुका है.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 4:43 AM

मुजफ्फरपुर : सोमवार को होली है इसको लेकर निगम प्रशासन ने रविवार को भी शहर में विशेष सफाई का निर्देश दिया है. सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि होली को लेकर रविवार को पूरे शहर की सफाई होगी. इसको लेकर सभी अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादार को निर्देश दिया जा चुका है.

निर्बाध रहेगी जलापूर्ति
होली को लेकर शहरवासियों को पेयजल संकट नहीं होगी. निगम प्रशासन ने रविवार व सोमवार को जलापूर्ति चालू रखने का निर्देश दिया है. दोनों दिन निर्बाध निगम के सभी पंप से जलापूर्ति चालू रहेगी. मोटर गर्म होने पर महज कुछ देर के लिए पंप बंद होंगे. इसके बाद दिन रात पंप चालू रहेगा. वहीं दो दिनों से खराब से सादपुरा पंप शुक्रवार की शाम चार बजे चालू हो गया. पिछले दो दिनों से यह पंप खराब था जिस कारण सादपुरा से जुड़े इलाकों में जल संकट की स्थिति बनी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version