दुकान में आग, लाखों की संपत्ति खाक
मुजफ्फरपुर : सरैयागंज के डोमा पोखर स्थित एक साड़ी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस आगजनी में दुकान में रखे साड़ी, कपड़े, एक बाइक सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो जाने की सूचना है. पीड़ित दुकानदार ने नगर थाने में इस मामले की लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की […]
मुजफ्फरपुर : सरैयागंज के डोमा पोखर स्थित एक साड़ी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस आगजनी में दुकान में रखे साड़ी, कपड़े, एक बाइक सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो जाने की सूचना है. पीड़ित दुकानदार ने नगर थाने में इस मामले की लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
रात के 11 बजे लगी आग
डोमा पोखर में निरंजन प्रसाद केडिया की मारुति साड़ी शो रूम नाम से कपड़े की दुकान है. दुकान के उपड़ ही उनका आवास भी है. रविवार की रात होली पर्व के अवसर पर बिक्री के बाद दुकान बंद कर वे अपने आवास में चले गये. रात के करीब साढ़े 11 बजे उनका कर्मचारी अमित कुमार दुकान से धुआं निकलने की उन्हें सूचना दी. इस सूचना पर जब वे वहां पहुंचे तो दुकान के अंदर आग लगने की पुष्टि हुई.
एक घंटे बाद पहुंचा दमकल
दुकान में आग लगने की सूचना निरंजन प्रसाद केडिया ने नगर थाने की पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. इस आगजनी की सूचना मिलते ही आसपास के अन्य लोग और दुकानदार भी पहुंच गये. तेजी से फैल रहें आग पर काबू करने के लिए सभी लोग प्रयास करने लगे. सूचना मिलने के एक घंटे बाद वहां दो दमकल भी पहुंच गयी और फायर मैन दुकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी शुरू कर दी.
दो दमकल ने आग पर पाया काबू
दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए दो दमकल से लगातार पानी की बौछार किया गया. सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग पर काबू पाने की बात बतायी जा रही है. दुकानदार निरंजन प्रसाद केडिया ने बताया कि होली में बिक्री के लिए साड़ी सहित अन्य कीमती कपड़े मंगाये गये थे. इस घटना में कीमती साड़ी,कपड़े,एक बाइक सहित कई कीमती सामान जल कर राख हो गये है. जो बचे हैं वे भी बुरी तरह से नष्ट हो गये है. इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का दावा किया जा रहा है.
छत पर चौकी लगा परिवार को किया सुरक्षित
दुकान में लगी आग तेजी से फैल रहा था. दुकान के उपर आवास में मौजूद निरंजन का परिवार इस आगजनी से काफी भयभीत था. सीढ़ी भी आग के लपटों से घिरा था. नीचे उतर जान बचाने का कोई उपाय नहीं था. लेकिन इसी बीच उनके परिवार का एक लड़का ऋषि केडिया अपने व बगल के मकान के छत पर चौकी लगा परिवार के सदस्यों को पड़ोसी के यहां सुरक्षित पहुंचा दिया.