चार दिनों से एटीएम खाली, बढ़ी परेशानी
मुजफ्फरपुर: होली की छुट्टी में दूसरे शनिवार व रविवार एक साथ पड़ जाने के कारण बैंकों में लगातार चार दिनों की छुट्टी हो जाने के कारण एटीएम की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. जिले में विभिन्न बैंकों को मिलाकर करीब चार सौ एटीएम है, जिसमें मुश्किल से 15-20 एटीएम ही चल पा रहे है. […]
इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक करेंसी चेस्ट शाखा सूत्रों की माने तो लगातार चार दिनों की छुट्टी के अलावा पैसों की कमी के कारण यह स्थिति है. हालांकि एसबीआइ प्रबंधन ने चार दिनों की छुट्टी में एक दिन बीच करके अपने करीब तीन दर्जन एटीएम में कैश लोडिंग की है.
लेकिन दूसरे बैंकों के एटीएम में बिल्कुल पैसे नहीं होने के कारण परेशानी और बढ़ गयी है. मंगलवार को होली की छुट्टी के बाद प्रदेश से अपने घर को आये लोगों को लौटने के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में काफी भीड़ रही. वापस लौटने वाले लोग पैसा निकालने के लिए शहर में एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक दौड़ लगाते रहे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. बुधवार को बैंक खुलने के बाद दोपहर बाद ही लोगों को राहत मिलेगी. चूंकि चार दिनों की बंदी के बाद बैंकों में भीड़ उमड़ेगी, ऐसे में पहले बैंक शाखाओं में कैश उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. इसके बाद एटीएम में कैश लोडिंग होगी. वहीं होमगार्ड की हड़ताल को लेकर इसमें थोड़ी परेशानी होगी. चूंकि अधिकांश करेंसी चेस्ट में होमगार्ड जवान की तैनाती है.