बोचहां में बस पलटी, चार की मौत

बोचहां/मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 पर आदि गोपालपुर चौक के पास रविवार की दोपहर दिल्ली से मधुबनी जा रही राजधानी ट्रेवल्स (यूपी 70इटी 5512) पलट गयी. इससे बस में सवार चार यात्रियों की मौत हो गयी. इसके अलावा डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये. मरनेवालों में तीन दरभंगा व एक महिला मधुबनी की है. हादसे के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 9:55 AM
बोचहां/मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 पर आदि गोपालपुर चौक के पास रविवार की दोपहर दिल्ली से मधुबनी जा रही राजधानी ट्रेवल्स (यूपी 70इटी 5512) पलट गयी. इससे बस में सवार चार यात्रियों की मौत हो गयी. इसके अलावा डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये. मरनेवालों में तीन दरभंगा व एक महिला मधुबनी की है.
हादसे के बाद स्थानीय लोगोंं की मदद से घायलों को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. घटना को लेकर केवटी के पप्पू कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें ड्राइवर को आरोपित किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराते हुए एनएच पर पलट गयी. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गयी. एनएच पर आवागमन बाधित हो गया. जब तक लोग जुटते चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी. जख्मी यात्री इधर-उधर पड़े तड़प रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे चार शवों को निकाला गया. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से एसकेएमसीएच भेजा गया. यह सिलसिला एक घंटे तक चलता रहा. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पप्पू के फर्द बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी मां व भाई की मौत हो गयी. भाभी व पांच महीने की भतीजी गंभीर रूप से जख्मी हैं. उनका इलाज चल रहा है.
यह हुए घायल. घायलों में मधुबनी के जजुआर निवासी बिकाऊ राय के पुत्र चंदन कुमार, मो वासित के पुत्र मो ईश व अफरोज आलम, राजेंद्र राय के पुत्र कमल राय, सरोज मिश्रा के पुत्र सुशांत कुमार, पितांबर यादव के पुत्र दिनेश कुमार, अशर्फी यादव के पुत्र राम नारायण यादव आदि शामिल हैं. थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version