17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेरिटेज वॉक के दौरान 300 बच्चों को मिलेगी ‘गांधी किट’

मुजफ्फरपुर: चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में निकलने वाले ‘हेरिटेज वॉक’ के दौरान बच्चों के पास ‘गांधी किट’ हासिल करने का मौका होगा, वह भी ‘गांधी’ के हाथों से. प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने हेरिटेज वाक की तैयारी की समीक्षा के क्रम में गुरुवार को यह निर्देश दिया है. मुजफ्फरपुर में […]

मुजफ्फरपुर: चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में निकलने वाले ‘हेरिटेज वॉक’ के दौरान बच्चों के पास ‘गांधी किट’ हासिल करने का मौका होगा, वह भी ‘गांधी’ के हाथों से. प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने हेरिटेज वाक की तैयारी की समीक्षा के क्रम में गुरुवार को यह निर्देश दिया है. मुजफ्फरपुर में करीब तीन सौ बच्चों को यह किट मिलेगा.

हेरिटेज वाक के क्रम में ऐतिहासिक किरदारों में कलाकार 10 अप्रैल की शाम से 15 अप्रैल की सुबह तक रहेंगे. आखिरी दिन वे सभी ट्रेन से मोतिहारी के लिए रवाना हो जायेंगे. मुजफ्फरपुर प्रवास के दौरान 11 अप्रैल को कलाकार सराय सैयद अली प्रभात तारा स्कूल सहित रास्ते में पड़नेवाले अन्य स्कूलों में जायेंगे. वहीं 12 अप्रैल को आम्रपाली ऑडिटोरियम में क्विज का आयोजन होगा. इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे. किट इसी दौरान बांटने की योजना है.

तय कार्यक्रम के अनुसार, 11 अप्रैल को गांधी व स्थानीय वकीलों के बीच विचार-विमर्श के दृश्य को दुहराया जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया है कि इस दृश्य के लिए अधिकांश वास्तविक वकीलों को ही रखने का निर्देश दिया है. इसमें एक गया बाबू के पौत्र रमा रंजन सिंह भी होंगे. 15 अप्रैल को ट्रेन से मोतिहारी जाने के क्रम में कलाकार मोतीपुर, मेहसी व चकिया रेलवे स्टेशन पर भी थोड़ी देर के लिए रुकेंगे. बैठक में डीएम धर्मेंद्र सिंह, वैशाली की डीएम रचना पाटिल, पश्चिम चंपारण के डीएम लोकेश कुमार, बीअारए बिहार विवि के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, एलएस कॉलेज प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर कामती, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें