नवरुणा कांड : सीबीआइ के सामने नहीं पेश हुए पूर्व नगर विधायक
मुजफ्फरपुर : शहर के चर्चित नवरुणा कांड में पूछताछ के लिए नोटिस मिलने के बाद भी पूर्व विधायक विजेेंद्र चौधरी पटना स्थित सीबीआइ कार्यालय नहीं पहुंचे. एक सप्ताह पूर्व नवरुणा कांड की जांच कर रही सीबीआइ टीम ने उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए पटना स्थित कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया था. इसके […]
मुजफ्फरपुर : शहर के चर्चित नवरुणा कांड में पूछताछ के लिए नोटिस मिलने के बाद भी पूर्व विधायक विजेेंद्र चौधरी पटना स्थित सीबीआइ कार्यालय नहीं पहुंचे. एक सप्ताह पूर्व नवरुणा कांड की जांच कर रही सीबीआइ टीम ने उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए पटना स्थित कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया था.
इसके पूर्व इस चर्चित मामले की जांच कर रही सीबीआइ टीम शहर के कई वार्ड पार्षद सहित 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को 31 मार्च तक इस मामले को सुलझाने का आदेश दिया है. इसको लेकर सीबीआइ की टीम लगातार इस मामले में पूछताछ और जांच कर रही है.
फरवरी में वार्ड पार्षद व प्रोपर्टी डीलर से हुई थी पूछताछ
सीबीआइ की टीम पिछले 10 फरवरी को शहर पहुंची थी. शहर के अन्य जगहों पर छानबीन के बाद निगम कार्यालय पहुंच रामनाथ गुप्ता, केपी पप्पू सहित कई पार्षद,प्रोपर्टी डीलर सहित अन्य लोगों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए पटना बुलाया था. इसी क्रम में वार्ड पार्षद रामनाथ गुप्ता से पटना में पूछताछ भी हुई थी. उनसे प्रोपर्टी कारोबार,नाला सफाई सहित अन्य मामलों में पूछताछ की गयी थी. बताया जाता है कि वार्ड पार्षद रामनाथ गुप्ता से सीबीआइ टीम ने पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी के संबंध में भी जानकारी ली थी. उसके बाद से ही इनसे भी पूछताछ का कयास लगाया जा रहा था. इसके पूर्व सीबीआइ वार्ड पार्षद के पति राकेश पप्पू,ब्रजेश कुमार,सुमित चक्रवर्ती,निगम के कई कर्मचारी,नाला सफाई करनेवाले निदान कर्मचारी से पूछताछ कर चुका है.
पूर्व आइओ से लेकर इंस्पेक्टर तक हो चुका है नार्को टेस्ट
सीबीआइ इस मामले में अब तक कई पुलिस अधिकारी, प्रॉपर्टी डीलर, निगमकर्मी और पीएचइडी के कई अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है. इधर, जुलाई 2016 में कांड के पूर्व आइओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रसाद, नवरूणा के चाचा सुदीप चक्रवर्ती और वार्ड पार्षद पति राकेश रंजन पप्पू का गांधी नगर में नार्को टेस्ट करवा चुकी है.