26 को खुदीराम बोस मैदान में होगा हास्य कवि सम्मेलन

जाने-माने कवियों की रचनाओं पर लोटपोट होंगे शहर के लोग मुजफ्फरपुर : हर वर्ष की तरह प्रभात खबर की ओर से कंपनीबाग रोड स्थित खुदीराम बोस मैदान में 26 मार्च, 2017 को संध्या 6.00 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के जानेमाने कवि अपनी शेरो-शायरी व हास्य रचनाएं आपके बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 4:14 AM

जाने-माने कवियों की रचनाओं पर लोटपोट होंगे शहर के लोग

मुजफ्फरपुर : हर वर्ष की तरह प्रभात खबर की ओर से कंपनीबाग रोड स्थित खुदीराम बोस मैदान में 26 मार्च, 2017 को संध्या 6.00 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के जानेमाने कवि अपनी शेरो-शायरी व हास्य रचनाएं आपके बीच रखेंगे. इस हास्य कवि सम्मेलन में शहर से लेकर गांव तक के लोगों को आमंत्रित किया गया हैं. इस सम्मेलन के मुख्य प्रायोजक शेरा होजियरी बने हैं. पावर्ड वाई में उपहार हिमायत अली रिलीजन फाउंडेशन, अध्ययन क्लासेस व यु. एस. फाउंडेशन होंगे. वहीं, एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्रम का को-स्पांसर बनी हैं.
गोल्डेन पार्टनर के रूप में नेहा इंटरप्राइजेज, मुन्ना अगरबत्ती, समिधा कोचिंग सेंटर, मौर्य इंटरप्राइजेज, जागृति एजुकेशनल ट्रस्ट, संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंद्रण आइएएस एकेडमी, अभिराम नर्सिंग होम, शिल्पी सजावट इंजीनियर ब्रजेश्वर ठाकुर, तिरहुत बजाज, बथुआ नर्सिंग होम, कैंब्रिज स्कूल,
शारदा नंद स्कूल, ड्रीम एचिवर सेंटर, लक्ष्मण आई हॉस्पिटल, आरपीएस स्कूल, लक्ष्य स्कूल, कृष्णा शिक्षा निकेतन, महुआ डेयरी, प्रभा कोल्ड स्टोरेज, मोराया ऑटो, सैनिक इंजीिनयरिंग
वर्कर्स, दृष्टि ट्यूटोरियल प्राइवेट लिमिटेड, मेट्रो सेल्स, होटल मेरीगोल्ड, शिव महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़, स्वर्ण इंिडया व टंकी शौचालय शामिल हुए हैं. जेके रेजिडेंसी हॉस्पिटैलिटी पार्टनर बने हैं.
इनकी हास्य रचनाओं से लगेंगे ठहाके
इस हास्य कवि सम्मेलन में देश के जानेमाने हास्य कवि आमंत्रित हैं. इन कवियों में दिनेश बावरा (मुंबई), अशोक सुंदराणी (मध्य प्रदेश), अखिलेश द्विवेदी (इलाहाबाद), अशोक चरण (राजस्थान) ,पद्मिनी शर्मा (दिल्ली) शामिल हैं. जिनकी रचनाएं सुनकर आप अपने हाथों को ताली बजाने से नहीं रोक पायेंगे. ठहाके लगाने के लिए मजबूर हो जायेंगे. कवि सम्मेलन में जैसे-जैसे हास्य रचनाओं का कारवां आगे बढ़ेगा, आप इन कवियों की एक-एक पंक्तियों पर लोटपोट होते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version