मिठनपुरा में इंजीनियर के घर का ताला तोड़ कर पांच लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ स्थित देवराहा लेन निवासी इंजीनियर रवि प्रकाश दत्ता के बंद घर का ताला तोड़ नकदी सहित पांच लाख के सामानों की चोरी हुई है. घटना के दौरान वे सपरिवार दरभंगा स्थित अपने ननिहाल मामा के श्राद्धकर्म में शामिल होने गये थे. घर में चोरी होने की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 4:15 AM

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ स्थित देवराहा लेन निवासी इंजीनियर रवि प्रकाश दत्ता के बंद घर का ताला तोड़ नकदी सहित पांच लाख के सामानों की चोरी हुई है. घटना के दौरान वे सपरिवार दरभंगा स्थित अपने ननिहाल मामा के श्राद्धकर्म में शामिल होने गये थे. घर में चोरी होने की सूचना मिलने पर गुरुवार को यहां पहुंच मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. देवराहा लेन निवासी रवि प्रकाश दत्ता चार दिन पहले दरभंगा स्थित अपने ननिहाल मामा के श्राद्धकर्म में शामिल होने गये थे.

इसी बीच छत के सहारे घर में प्रवेश कर चोर छह कमरे का ताला तोड़ दिया. घर में रखे नकदी करीब सात हजार रुपये, सोने के आभूषण, कीमती कपड़े सहित करीब पांच लाख की संपत्ति गायब कर दी. पड़ोसियों की सूचना पर गुरुवार को वे यहां पहुंचे और अपने घर का निरीक्षण किया. इसके बाद थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज करायी.

रवि प्रकाश के भाई चंद्र प्रकाश दत्ता दुबई में जॉब करते है. कुछ ही दिन पहले उनकी शादी हुई थी. घर में उनकी पत्नी के कीमती गहने थे. चोर उनके सारे गहनों को गायब कर दिया है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस उनके घर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version