मोतिहारी सड़क दुर्घटना में पायलट दंपती घायल, पत्नी की मौत

घटना कोटवा थाना के एनएच 28 की होंडा के जाज गाड़ी से जा रहे थे गोरखपुर पति कर रहे थे गाड़ी ड्राइव, पत्नी थी साथ दोनों हैं मुंबई कोलाबा के रहनेवाले मोतिहारी : एनएच 28 के कोटवा के पास ट्रैक्टर व कार की ठोकर में घायल दंपती में पत्नी सानिया आदिल साह (26) की अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 8:04 PM
घटना कोटवा थाना के एनएच 28 की
होंडा के जाज गाड़ी से जा रहे थे गोरखपुर
पति कर रहे थे गाड़ी ड्राइव, पत्नी थी साथ
दोनों हैं मुंबई कोलाबा के रहनेवाले
मोतिहारी : एनएच 28 के कोटवा के पास ट्रैक्टर व कार की ठोकर में घायल दंपती में पत्नी सानिया आदिल साह (26) की अस्पताल आने के मौत हो गयी. घायल पति आदिल साह (28) की चिकित्सा सदर अस्पताल में हो रही है. सदर एसडीओ रजनीश लाल एवं डीएसपी पंकज रावत सदर अस्पताल में घायल की चिकित्सा में जुटे हैं. घटना बंगरा बेलवा के पास घटी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग मुंबई के रहनेवाले हैं. सूचना मिल रही है कि दोनों पायलट हैं. कहां से किसके यहां जा रहे थे इसका पता नहीं हो पाया है. घटना पीपराकोठी से डुमरिया घाट जाने के क्रम में घटी. आगे ट्रैक्टर ट्रॉली थी जिसे ओवर टेक कर ये लोग निकलना चाह रहे थे. इसी क्रम में ट्रैक्टर से टकराने के कारण घटना घटी. घायल पति अभी पूर्ण रूप से होश में नहीं है. होश में आने के बाद खुलासा होगा की कहां जा रहे थे. उनकी पत्नी के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. एसडीओ ने कहा कि घायल पति की प्रशासनिक देख रेख में बेहत्तर चिकित्सा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version