लूटपाट कर रहे युवक की जम कर पिटाई
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के कटही पुल के पास यात्रियों से लूटपाट करनेवाले युवक को पकड़ने में स्थानीय लोगों को सफलता मिली है. लगातार लूटपाट की घटना से परेशान लोगों ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के कटही पुल के पास यात्रियों से लूटपाट करनेवाले युवक को पकड़ने में स्थानीय लोगों को सफलता मिली है. लगातार लूटपाट की घटना से परेशान लोगों ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. तलाशी के दौरान उक्त युवक के पास से यात्री से लूटे गये मोबाइल के साथ ही तीन अन्य मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
रेलयात्री से लूटी थी मोबाइल :
गुरुवार की देर रात करीब डेढ़ बजे एक युवक ने कटही पुल के पास ट्रेन से उतर अपने घर जा रहे यात्री की मोबाइल लूट ली. यात्री के चिल्लाने पर स्टेशन पर फल बेचनेवाले मुस्ताक अली और जितेंद्र कुमार ने जब उसका पीछा किया, तो उसकी कलाई पर दांत काट कर वह भाग गया. इसके बाद लोग लुटेरे को दबोचने की रणनीति बना लोग अपने-अपने घर चले गये.
अहले सुबह तीन बजे पकड़ा गया लुटेरा युवक :
उक्त लुटेरा युवक शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे फिर यात्रियों को लूटने के इरादे से मोतीझील ओवरब्रिज के पास पहुंच गया. युवक को देखते ही कुत्ता भौंकने लगा. युवक ने भौंक रहे कुत्ते के पेट में छुरा घोंप दिया. कुत्ते के भौंकने पर लोगों की नींद खुल गयी. लोग घरों से बाहर निकले और उक्त युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. लगातार लूटपाट की घटना से आक्रोशित लोगों ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. साथ ही उसके अन्य साथियों के नाम भी उगलवाने लगे.
पुछताछ में कई साथियों का नाम बताया :
लुटेरे के पकड़े जाने की सूचना पर पुलिस गश्ती दल वहां पहुंचा और उसे अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में पकड़े गये युवक अपना नाम दिलीप कुमार और घर देवरिया थाना के धरफरी गांव बताया. तलाशी के दौरान उक्त युवक के पास से यात्री से लूटे गये मोबाइल के साथ ही तीन अन्य मोबाइल की बरामदगी हुई. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. निरीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसके पैर व हाथ में फ्रैक्चर होने की बात कह उसे भरती कर लिया. पूछताछ में उसने अपने साथियों के नामों का खुलासा पुलिस के समक्ष कर दिया है. पुलिस स्टेशन के बाहर लूटपाट मचानेवाले गिरोह के उद्भेदन में लग गयी है.
हाजीपुर रेल पुलिस ने भेजा था जेल :
कुछ समय पहले दिलीप हाजीपुर रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों से लूटपाट के दौरान रंगेहाथ पकड़ा गया था. रेल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. एक माह पूर्व जेल से छूटने के बाद वह फिर लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगा था.