पति को ढूंढने ससुराल आयी महिला पर जानलेवा हमला

मुजफ्फरपुर : पति को ढूंढते जमशेदपुर के मानगो से सरैया पहुंची महिला शफाकत पर ससुरालवालों ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. किसी तरह से पीड़िता अपनी जान बचा शहर पहुंची. बैरिया गोलंबर के पास वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गयी. एक रिक्शा चालक ने उसे सदर अस्पताल में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 8:41 AM
मुजफ्फरपुर : पति को ढूंढते जमशेदपुर के मानगो से सरैया पहुंची महिला शफाकत पर ससुरालवालों ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. किसी तरह से पीड़िता अपनी जान बचा शहर पहुंची. बैरिया गोलंबर के पास वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गयी. एक रिक्शा चालक ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया.
वह पिछले पांच दिनों से सदर अस्पताल के महिला वार्ड में जिंदगी व मौत से जूझ रही है. लेकिन उसका हाल पूछने न तो पति पहुंचा और न ही मायके के लोग. डॉक्टर व वार्ड में भरती अन्य मरीज के परिजन महिला की देखरेख कर रहे हैं. नगर पुलिस मंगलवार को ही महिला का बयान दर्ज कर ले गयी. इसमें महिला ने पति इमरान आलम, ससुर नजीरुद्दीन एहतेशाम व जमीला खातून को आरोपित किया था. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पांच साल पहले रॉन्ग नंबर से हुआ था प्यार : शफाकत ने बताया कि वह झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली है. पांच साल पहले उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन
आया था. इससे बाद उस नंबर पर अक्सर बातचीत होने लगी. इमरान ने फोन पर ही अपने प्यार का इजहार किया. फिर इमरान बीच-बीच में
उससे मिलने जमशेदपुर जाने लगा. शादी करने की बात कह कर लगातार पांच साल तक यौन शोषण किया था.
इमरान की शादी की खबर सुन कर आयी थी सरैया : पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इमरान ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका यौन शोषण किया. इसके बाद सात माह पूर्व उसने सरैया के मानिकपुर गांव में एक दूसरी लड़की से निकाह कर रहा था. इसकी खबर मिलने
पर वह घर-परिवार वालों के बिना बताये मानिकपुर पहुंच गयी. काफी हंगामा के बाद पंचायत में उसनेनिकाह करने की बात स्वीकारी. फिर कांटी थाने के सहबाजपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में इमरान ने उससे निकाह किया था.

Next Article

Exit mobile version