को-ऑर्डिनेटर व परीक्षकों की बनेगी सूची

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को हुई घटना के बाद रजिस्ट्रार डॉ एके श्रीवास्तव ने एग्जामनेशन हॉल में पहुंच कर शिक्षकों से कॉपी मूल्यांकन का हाल जाना. शिक्षकों से वार्ता के बाद यह फैसला लिया है कि विवि अपने स्तर से काॅपी जांच में कुछ तब्दलियां करेगा. विवि अपने स्तर से कोर्डिनेटर बहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 8:43 AM
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को हुई घटना के बाद रजिस्ट्रार डॉ एके श्रीवास्तव ने एग्जामनेशन हॉल में पहुंच कर शिक्षकों से कॉपी मूल्यांकन का हाल जाना. शिक्षकों से वार्ता के बाद यह फैसला लिया है कि विवि अपने स्तर से काॅपी जांच में कुछ तब्दलियां करेगा. विवि अपने स्तर से कोर्डिनेटर बहाल करते हुए परीक्षकों की पूरी सूची तैयार करेगा. इसके बाद कॉपी जांच की प्रक्रिया शुरू होगी. यह योजना अगली बार कॉपी जांच में लागू होगी.
एग्जामनर की सूची नये सिरे से होगी तैयार : डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि मौजूदा समय में काॅपी मूल्यांकन जैसे चल रहा है. उस पर वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव से वार्ता करते हुए मामले को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि अब जो कॉपियां जांची जायेंगी, उसके लिए विवि अपने स्तर से एग्जामनर की सूची तैयार करेगा. इसके अलावा कोर्डिनेटर की बहाली भी विवि खुद ही करेगा. साथ ही परीक्षकों की सूची भी विवि की देख-रेख में होगी.
शिक्षकों से की गयी थी बदसूलकी
गुरुवार हॉस्टल के छात्रों ने एग्जामनेशन हाॅल में घुस कर शिक्षकों से बदसूलकी करते हुए करीब आधा दर्जन से कॉपियों को फाड़ दिया था. इसकी वजह से शिक्षकों ने कॉपी जांच का बहिष्कार कर दिया था. शुक्रवार को भी शिक्षकों ने बहिष्कार करने की रणनीति बना रहे थे. लेकिन विवि के पहल पर शिक्षकों ने कॉपी जांच शुरू की.

Next Article

Exit mobile version