आंधी-पानी के साथ गिरे ओले, फसलों को नुकसान

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में शुक्रवार की देर रात आंधी-पानी के साथ हुई जोरदार ओलावृष्टि ने किसानों को तबाह कर दिया है. दरभंगा के 12, सीतामढ़ी के आठ, समस्तीपुर के दो, मधुबनी के 21 व मोतिहारी के तीन प्रखंडों समेत शिवहर में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. दरभंगा में तेज आंधी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 2:50 AM

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में शुक्रवार की देर रात आंधी-पानी के साथ हुई जोरदार ओलावृष्टि ने किसानों को तबाह कर दिया है. दरभंगा के 12, सीतामढ़ी के आठ, समस्तीपुर के दो, मधुबनी के 21 व मोतिहारी के तीन प्रखंडों समेत शिवहर में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. दरभंगा में तेज आंधी के साथ बड़े-बड़े ओले गिरने से गेहूं के साथ ही दलहन की फसल पूरी तरह बरबाद हो गयी. वहीं सीतामढ़ी में बारिश

आंधी-पानी के
व ओला से शहर समेत डुमरा, बैरगनिया, परसौनी, सुरसंड, परिहार चोरौत प्रखंडों में व्यापक क्षति हुई है. दर्जनों झोंपड़ियां व खपरैल के मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. मधुबनी में गेहूं, मसूर, मक्का, आम के मंजर सहित अन्य सभी प्रकार की फसलों को भारी क्षति हुई है. ओला गिरने से अरहर, गेहूं की बाली पूरी तरह बरबाद हो गयी है. इधर, समस्तीपुर के सिंघिया व शिवाजीनगर में ओलावृष्टि से गेहूं, मकई, मूंग की फसलों को क्षति पहुंची है. किसानों को यह भी चिंता सता रही है कि बैंक का कर्ज कैसे लौटाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version