मोतीपुर में गर्भवती का कर दिया बंध्याकरण

पीएचसी कर्मियों की लापरवाही मोतीपुर : पीएचसी कर्मियों की लापरवाही से स्वास्थ्य महकमा कठघरे में खड़ा हो गया है. एक विवाहिता के गर्भवती होने के बावजूद उसका परिवार नियोजन का ऑपरेशन कर दिया गया. बताया जाता है कि शनिवार को पीड़िता पीएचसी में जांच कराने पहुंची थी. अल्ट्रासाउंड में गर्भवती होने की बात सामने आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 3:49 AM

पीएचसी कर्मियों की लापरवाही

मोतीपुर : पीएचसी कर्मियों की लापरवाही से स्वास्थ्य महकमा कठघरे में खड़ा हो गया है. एक विवाहिता के गर्भवती होने के बावजूद उसका परिवार नियोजन का ऑपरेशन कर दिया गया. बताया जाता है कि शनिवार को पीड़िता पीएचसी में जांच कराने पहुंची थी. अल्ट्रासाउंड में गर्भवती होने की बात सामने आयी है. हालांकि, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ऑपरेशन करनेवाले एनजीओ की गलती और मानवीय भूल मान रहे हैं.
पीड़िता मोतीपुर थाना क्षेत्र के महना टांड़ निवासी मुकेश दास की पत्नी रेणु देवी है. वह दो माह पूर्व परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने मोतीपुर पीएचसी गयी थी. चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन कर दिया. इसके बाद पेट में दर्द होने की शिकायत पर जब वह चिकित्सकों के पास गयी, तो चिकित्सकों ने उसे गर्भवती बताया. महिला पेट में लगातार हो रहे दर्द की शिकायत से परेशान थी. पेट में काफी दर्द होने पर शनिवार को वह पीएचसी पहुंची.
गर्भवती के ऑपरेशन का खुलासा होते ही चिकित्सक अपना बचाव करने लगे. महिला ने परची कटवा कर अपना इलाज करवाया. इसके बाद मोतीपुर के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर जाकर अपनी जांच करायी. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के अनुसार महिला 15 सप्ताह की गर्भवती बतायी जा
मोतीपुर में गर्भवती…
रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राधेश्याम प्रसाद सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन के ऑपरेशन की जवाबदेही राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ देव सेवाश्रम एनजीओ को दी गयी है. एनजीओ द्वारा ही पीएचसी में कैंप लगा कर ऑपरेशन किया जाता है. हालांकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व एनजीओ इसे मानवीय भूल बता रहे हैं.
महनाटांड़ गांव की रहनेवाली
है पीड़ित महिला
पीएचसी प्रभारी ने कहा, हुई मानवीय भूल

Next Article

Exit mobile version