15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठहाकों की सजेगी महफिल, चलेंगे व्यंग्य के तीर

प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मेलन आज मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से आयोजित होनेवाले हास्य कवि सम्मेलन में अब महज कुछ घंटे शेष रह गये हैं. रविवार की संध्या छह बजते ही कंपनीबाग के खुदीराम बोस मैदान में ठहाकों की महफिल शुरू हो जायेगी. कवि-सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि शेरो-शायरी व हास्य […]

प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मेलन आज

मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से आयोजित होनेवाले हास्य कवि सम्मेलन में अब महज कुछ घंटे शेष रह गये हैं. रविवार की संध्या छह बजते ही कंपनीबाग के खुदीराम बोस मैदान में ठहाकों की महफिल शुरू हो जायेगी. कवि-सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि शेरो-शायरी व हास्य कविताओं से लोगों को गुदगुदायेंगे. आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. लोगों को अब शाम छह बजने का इंतजार है.
इस हास्य कवि सम्मेलन में देश के जानेमाने हास्य कवि आमंत्रित हैं. इन कवियों में दिनेश बावरा (मुंबई)अशोक सुंदराणी (मध्य प्रदेश), अखिलेश हाकों की सजेगी…
द्विवेदी (इलाहाबाद), अशोक चारण (राजस्थान), पद्मिनी शर्मा (दिल्ली) शामिल हैं. इनकी रचनाएं सुन कर आप अपने हाथों को ताली बजाने से नहीं रोक पायेंगे. ठहाके लगाने के लिए मजबूर हो जायेंगे. कवि सम्मेलन में जैसे-जैसे हास्य रचनाओं का कारवां आगे बढ़ेगा, आप इन कवियों की एक-एक पंक्तियों पर लोटपोट होते रहेंगे.
इस सम्मेलन का मुख्य प्रायोजक शेरा होजियरी है. पावर्ड बाइ में उपहार हिमायत अली रिलीजन फाउंडेशन, अध्ययन क्लासेस व यूएस फाउंडेशन होंगे. वहीं, एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्रम की को-स्पांसर बनी है. गोल्डेन पार्टनर के रूप में नेहा इंटरप्राइजेज, मुन्ना अगरबत्ती, समिधा कोचिंग सेंटर, मौर्य इंटरप्राइजेज, जागृति एजुकेशनल ट्रस्ट, संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंद्रण आइएएस एकेडमी, अभिराम नर्सिंग होम, शिल्पी सजावट इंजीनियर ब्रजेश्वर ठाकुर, तिरहुत बजाज, बथुआ नर्सिंग होम, कैंब्रिज स्कूल, शारदा नंद स्कूल, ड्रीम एचिवर सेंटर, लक्ष्मण आइ हॉस्पिटल, आरपीएस स्कूल, लक्ष्य स्कूल, कृष्णा शिक्षा निकेतन, महुआ डेयरी, प्रभा कोल्ड स्टोरेज, मोराया ऑटो, सैनिक इंजीनियरिंग वर्कर्स, दृष्टि ट्यूटोरियल प्राइवेट लिमिटेड, मेट्रो सेल्स, होटल मेरीगोल्ड, श्री महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़, स्वर्ण इंडिया व टंकी शौचालय शामिल है. जेके रेजिडेंसी हॉस्पिटैलिटी पार्टनर बना है.
सांसद, िवधायक व गणमान्य लोग भी होंगे शािमल
जिला जज, डीएम व एसएसपी करेंगे िशरकत
हास्य कवि सम्मेलन का उद्घाटन जिला न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी करेंगे. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार शामिल होंगे. साथ ही, जिले के विधायक, विधान पार्षद व शहर के तमाम वरीय अधिकारी
मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें