जिले में स्कूलों में नामांकित 96 हजार बच्चों के पास नहीं है आधार कार्ड

जिले में स्कूलों में नामांकित 96 हजार बच्चों के पास नहीं है आधार कार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:49 AM

तीन दिनों के भीतर इन बच्चों का आधार कार्ड बनाने का विभाग ने दिया निर्देशजन्म प्रमाणपत्र नहीं होने के कारण आधार बनाने में हो रही परेशानी

बीइओ को दिया गया जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का जिम्मा

मुजफ्फरपुर

जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों नामांकित 96 हजार स्टूडेंट्स का आधार कार्ड नहीं बना है. जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंडवार बिना आधार के नामांकित छात्रों का आंकड़ा जारी किया गया है. डीइओ अजय कुमार सिंह ने सभी बीइओ को पत्र भेजकर तीन दिनों में सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करने को कहा है. उन्हें जानकारी मिली है कि जन्म प्रमाणपत्र नहीं होने के कारण आधार कार्ड बनवाने में बच्चों को परेशानी हो रही है. ऐसे में बीइओ को जिम्मा दिया गया है कि वे अपने स्तर से समन्वय स्थापित कर ऐसे बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनवाएं. साथ ही आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले में 8.13 लाख छात्र-छात्राओं का नामांकन है. इन बच्चों के आंकड़ों की प्रविष्टि ई.शिक्षाकोष पोर्टल पर हो चुकी है. नामांकित बच्चों में से 96 हजार बच्चों के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है. शिक्षा विभाग की ओर से बार-बार रिमाइंडर आ रहा है कि जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं होगा वे लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे. ऐसे में आधार से वंचित बच्चों का आधार कार्ड बनवाने और उसकी इंट्री ई.शिक्षाकोष पोर्टल पर की जानी है. कहा गया है कि इस आदेश के बाद यदि किसी स्कूल में बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनता है और बच्चा योजना से वंचित होता है तो संबंधित प्रधानाध्यापक इसके लिए जिम्मेवार माने जाएंगे. बता दें कि प्रत्येक प्रखंडों में दो-दो स्कूलों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी गयी है. कहा गया है कि संबंधित स्कूल में बच्चों का आधार कार्ड बनाकर उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा विभाग को भेजनी है. प्रखंड, नामांकित बच्चे, बिना आधार वाले बच्चेमोतीपुर- 75004- 11500मीनापुर- 70618- 10825औराई- 52557- 7975गायघाट- 48177- 6238सकरा- 55488- 7100कुढ़नी- 73445- 8595बंदरा- 25479- 2903मुरौल- 16261- 1852कांटी- 43569- 4954कटरा- 41075- 4414पारू- 69743- 7393मड़वन- 27543- 2685सरैया- 62964- 5748्र

बोचहां- 50749- 4311साहेबगंज- 47699- 3918मुशहरी- 67701- 4664कुल- 828072- 95075

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version