आसुरी शक्तियां पहुंचा रहीं देश को क्षति

रोहुआ में श्रीराम कथा में बोले स्वामी रंगरामानुचार्य मुसहरी : रोहुआ स्थित नुनूवती पब्लिक स्कूल में चल रहे श्रीराम कथा के 9वें दिन स्वामी रंगरामानुजाचार्य ने देवी व आसुरी शक्ति का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सृष्टि दो प्रकार की होती है. देवी और आसुरी. देवी शक्ति जो वेद, ईश्वर,और धर्म को मान कर चलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 5:35 AM

रोहुआ में श्रीराम कथा में बोले स्वामी रंगरामानुचार्य

मुसहरी : रोहुआ स्थित नुनूवती पब्लिक स्कूल में चल रहे श्रीराम कथा के 9वें दिन स्वामी रंगरामानुजाचार्य ने देवी व आसुरी शक्ति का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सृष्टि दो प्रकार की होती है. देवी और आसुरी. देवी शक्ति जो वेद, ईश्वर,और धर्म को मान कर चलते हैं. उनका उद्देश्य केवल राष्ट्र के विकास के लिए होता है.
दूसरी आसुरी प्रवृति वाले सदा जन की हानि का काम करते हैं. आसुरी शक्ति देवी शक्ति के सामने दुर्बल होती है. राम रावण युद्धकाल में रावण आसुरी शक्ति के कारण हारा. देवी शक्ति की प्रतिमूर्ति श्रीराम से रावण का युद्ध हुआ, तो रावण की शक्ति दुर्बल होती गयी. उसे पूर्ण विश्वास हो गया कि गलत हुआ है. यही कारण है वह एक मानव से परास्त हो गया.
बताया कि भगवान श्रीराम ने रावण की भुजाये और सिर अनेक बार काटा. लेकिन रावण की नाभि में अमृत रहने के कारण उसकी कटी भुजाएं और सिर पुन जुड़ जाती थी.
विभीषण के बताने पर श्रीराम ने रावण के नाभि पर वारकर उसे मारा. कहा कि इसी तरह आज भी कुछ आसुरी शक्तियां राष्ट्र को क्षति पहुंचाने में लगी है. इसकी वजह से राष्ट्र का अहित हो रहा है. इसलिए प्रत्येक मानव को दैवी शक्ति संचय का कार्य करना चाहिए. इस मौके पर स्कूल के सचिव प्रेम कुमार सिन्हा, महेश्वर प्रसाद सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ,लक्ष्मी नारायण सिंह, अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ शर्मा, रामभद्र शर्मा, चंद्रमणि, ब्रजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version