चार साल का है कोर्स छह साल में भी अधूरा

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि छात्रों के हितों को लेकर गंभीर नहीं है. बैचलर ऑफ फिजियोथेरैपी (बीपीटी), बैचलर इन आडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बीएएसएलपी) सहित मास्टर एंड इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथालॉजी (एमएएसएलपी), मास्टर इन फिजियोथेरपी (एमओटी) व मास्टर इन वोकेपैटनल थैरेपी (एमपीटी) के छात्रों की विवि परीक्षा नहीं ले रहा है. ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 5:37 AM

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि छात्रों के हितों को लेकर गंभीर नहीं है. बैचलर ऑफ फिजियोथेरैपी (बीपीटी), बैचलर इन आडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बीएएसएलपी) सहित मास्टर एंड इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथालॉजी (एमएएसएलपी), मास्टर इन फिजियोथेरपी (एमओटी) व मास्टर इन वोकेपैटनल थैरेपी (एमपीटी)

के छात्रों की विवि परीक्षा नहीं ले
रहा है. ये छात्र पिछले एक साल से विवि का चक्कर काट रहे हैं. जागृति स्मारक वाक एवं श्रवण संस्थान के छात्रों ने सोमवार को वीसी से मुलाकात की. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर विवि फैसला लेगा.
छात्र प्रखर ने बताया कि बीपीटी सहित एमओटी, एमपीटी के छात्रों का परीक्षा विवि नहीं ले रहा है. बताया कि बीपीटी के चार वर्षीय कोर्स का विवि अबतक कोई भी सेशन फाइनल नहीं कर सका है. 2011 बैच के छात्रों का 2015 में रिजल्ट निकल जाना चाहिए था, लेकिन विवि अबतक फोर्थ इयर की परीक्षा नहीं ले सका है.
कुछ ऐसा ही हाल 2012 सत्र के छात्रों का है. विवि ने इस सत्र के केवल फर्स्ट ईयर की ही परीक्षा ली है. इस बैच का भी अबतक फाइनल रिजल्ट मिल जाना चाहिए था. 2013 बैच के छात्रों की एक भी परीक्षा अबतक नहीं हुई है. जबकि सभी छात्रों का विवि की ओर से रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है.
कुछ ऐसा ही हाल बीएएसएलपी का भी है. वर्ष 2012 के छात्रों की फाइनल ईयर की परीक्षा होनी है. 2013 के सेकेंड व थर्ड ईयर, 2014 के फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड ईयर, 2015 के फर्स्ट ईयर की परीक्षा अबतक विवि नहीं कर सका है. जबकि इस संबंध में विवि से लेकर राजभवन तक दो दर्जन से अधिक पत्र भेजा जा चुका है. लेकिन विवि इस पर कोई सुधि नहीं ले रहा है. छात्रों ने कहा कि अगर इस पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं होता है, तो आंदोलन होगा.

Next Article

Exit mobile version