चोरी के बाद लिख देता था, क्या करूं मजबूरी है सर जी, हुआ गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर थाना ने बैंको में चोरी करनेवाले एक लड़के को गिरफ्तार किया है, जो हर चोरी के बाद बैंको में लिख देता था, मैं गरीब बाप का बेटा हूं, मुझे पता है यह गलत काम है,पर क्या करूं मुझे माफ करना सर जी. गिरफ्तार युवक के पास से 54 […]
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर थाना ने बैंको में चोरी करनेवाले एक लड़के को गिरफ्तार किया है, जो हर चोरी के बाद बैंको में लिख देता था, मैं गरीब बाप का बेटा हूं, मुझे पता है यह गलत काम है,पर क्या करूं मुझे माफ करना सर जी. गिरफ्तार युवक के पास से 54 बैंक से चोरी किये एटीएम और ताला तोड़ने का औजार बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक बीती रात गस्त के दौरान नगर थाना क्षेत्र में पक्की सराय चौक एटीएम में एक संदिग्ध युवक मुह बांधे दिखा. पूछताछ करने पर युवक ने पुलिस को कहा की (सर जी मैं गरीब बाप का बेटा हूं, मुझे पता है यह गलत काम है, पर क्या करूं, मुझे माफ करना). इतना सुनते ही पुलिस को विस्वास हो गया की पिछले दिनों बैंको में चोरी की घटनाओं को इसी लड़के ने अंजाम दिया है. लड़के का बैग चेक करने पर पुलिस को 54 एटीएम बरामद हुआ. जिससे पैसे के निकासी का प्रयास किया गया था.
पूछताछ करने पर पता चला की बीते रात ग्रामीण बैंक, पक्की सराय में चोरी की घटना हुयी थी. उसे इसी लड़के ने अंजाम दिया था. हालांकि गिरफ्तार लड़के के द्वारा बीते रात चोरी किये एटीएम से पैसे की निकासी का प्रयास किया जा रहा था. चोर के पास चोरी किये गए एटीएम का पिन उपलब्ध होने की घटना से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. पुलिस पूरी घटना में बैंक अधिकारी की भूमिका की छानबीन की जा रही है. क्योंकि कुल 54 एटीएम के पीछे उसका पिन लिखा हुआ था.