मोतिहारी में विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला, ससुराल वाले घर छोड़ फरार

मोतिहारी: आदापुर थाना के कटगेनवा कनुनिया में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को जिंदा जला दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है. मृतका चंदन यादव की पत्नी अंतिमा देवी थी. घटना को लेकर मृतका की मां दरपा के भथनहिया गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 9:16 PM

मोतिहारी: आदापुर थाना के कटगेनवा कनुनिया में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को जिंदा जला दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है.

मृतका चंदन यादव की पत्नी अंतिमा देवी थी. घटना को लेकर मृतका की मां दरपा के भथनहिया गांव निवासी कोशिला देवी ने दामाद चंदन यादव उसके पिता पुण्यदेव यादव, मां ज्योति देवी, भैसुर भोला राय व देयादीन शोभा देवी को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि अंतिमा की शादी तीन साल पहले चंदन यादव के साथ हुई थी.

शादी के बाद दहेज में बाइक व अन्य सामान की मांग को लेकर ससुराल वाले उसको प्रताड़ित करने लगे. इसकी शिकायत अंतिमा ने कई बार की. उसके ससुराल वालों को समझाया भी गया. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने फोन से सूचना दी कि आपकी बेटी को जिंदा जला उसके ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो गये. सूचना मिलते ही कटगेनवा कनुनिया गांव पहुंची, तो देखा कि घर में कोई नहीं है. एक कमरे में अंतिमा जली हुई अवस्था में कराह रही थी. उसको आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए आदापुर थाना भेजा जायेगा. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version