अहमदाबाद व कोलकाता के लिए समर स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर : गरमी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद व कोलकाता के लिए एक-एक जोड़ी जनसाधारण स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण स्पेशल ट्रेन दो अप्रैल से 25 जून के बीच सप्ताह में प्रत्येक रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 3:41 AM

मुजफ्फरपुर : गरमी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद व कोलकाता के लिए एक-एक जोड़ी जनसाधारण स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण स्पेशल ट्रेन दो अप्रैल से 25 जून के बीच सप्ताह में प्रत्येक रविवार को मुजफ्फरपुर से 21.20 बजे खुलकर मंगलवार को 8.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 5270 अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के लिए चार अप्रैल से 27 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 21.50 बजे खुलकर गुरुवार को 7.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 05229 मुजफ्फरपुर-कोलकाता जनसाधारण स्पेशल ट्रेन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 18.30 बजे खुलकर शनिवार को 6.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05230 कोलकाता से मुजफ्फरपुर जनसाधारण स्पेशल ट्रेन आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 8.25 बजे खुलकर शनिवार को ही रात के 18.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने दी है.

दोनों जगह के लिए एक-एक जोड़ी जनसाधारण ट्रेन चलेगी
सप्ताह में एक-एक दिन मुजफ्फरपुर से चलेगी ट्रेन

Next Article

Exit mobile version