मुजफ्फरपुर : शहर के जेल चौक पर मंगलवार की रात ऑटो चालक व हार्डवेयर दुकानदार के बीच हुए मारपीट को लेकर बुधवार सुबह ऑटो चालकों ने जेल चौक के समीप सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित चालकों की भीड़ हार्डवेयर दुकानदार पर बार- बार आॅटो चालकों से मारपीट करने का अारोप लगा रहे थे.
हंगामा कर रहे चालकों ने जेल चौक से लेकर मीठनपुरा चौक तक रूट नंबर एक में चल रहे ऑटो को रोक कर उसमें से जबरन सवारी उतार रहे थे. विरोध करने पर उक्त चालक व यात्रियों के साथ बदसलूकी करने की भी बात सामने आयी है. मामला गंभीर होता देख स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. हार्डवेयर दुकानदार ने पुलिस से शिकायत वापस ले ली है. लेकिन नगर पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार ऑटो चालक सुनील कुमार पर शराब पीने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.