टिकट मांगने पर टीटीइ का सिर फोड़ा
मुजफ्फरपुर : अवध असम एक्सप्रेस (15910) के स्लीपर कोच में टीटीइ व यात्री के बीच बुधवार को यात्री के बीच जम कर मारपीट हुई. बिना टिकट स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे यात्री से टीटीइ ने जब टिकट मांगा, तब आक्रोशित होकर यात्री ने टीटीइ के ऊपर हेलमेट से हमला कर दिया. इससे सोनपुर मुख्यालय […]
मुजफ्फरपुर : अवध असम एक्सप्रेस (15910) के स्लीपर कोच में टीटीइ व यात्री के बीच बुधवार को यात्री के बीच जम कर मारपीट हुई. बिना टिकट स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे यात्री से टीटीइ ने जब टिकट मांगा, तब आक्रोशित होकर यात्री ने टीटीइ के ऊपर हेलमेट से हमला कर दिया. इससे सोनपुर मुख्यालय में तैनात टीटीइ गजेंद्र प्रसाद सिंह का सिर फट गया है.
वहीं हमला करनेवाले यात्री को जीआरपी ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये यात्री का नाम इंद्रजीत मदेशिया है. वह गोरखपुर का रहनेवाला है.
अवध असम एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर आ रहा था. इसी बीच
तुर्की व रामदयालुनगर स्टेशन के बीच टिकट जांच के दौरान स्लीपर कोच संख्या सात में टीटीइ ने उससे टिकट की मांग की. इस पर वह टीटीइ से भिड़ गया. मामला आगे बढ़ने पर दोनों के बीच पहले हाथापाई हुई. इसके बाद यात्री ने हेलमेट से मार टीटीइ का सिर फोड़ दिया.
ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर टीटीइ को प्राथमिक उपचार के लिए रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं जीआरपी ने घायल टीटीइ के बयान पर यात्री को जानलेवा हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
अवध असम एक्सप्रेस की घटना
हमला करनेवाले यात्री को जीआरपी ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिना टिकट स्लीपर कोच में यात्रा कर रहा था गोरखपुर का इंद्रजीत मदेशिया