लेजर शो से दिखाया जायेगा चंपारण सत्याग्रह, सीएम बनेंगे गवाह

मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज मैदान में 11 अप्रैल को लेजर शो का आयोजन होगा. इसके माध्यम से लोग चंपारण सत्याग्रह का इतिहास देखेंगे. करीब 30 मिनट के इस शो का गवाह खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बनेंगे. यह चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का हिस्सा होगा. इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है. डीएम धर्मेंद्र सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 3:47 AM

मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज मैदान में 11 अप्रैल को लेजर शो का आयोजन होगा. इसके माध्यम से लोग चंपारण सत्याग्रह का इतिहास देखेंगे. करीब 30 मिनट के इस शो का गवाह खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बनेंगे. यह चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का हिस्सा होगा. इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है.

डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को एसएसपी विवेक कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ एलएस कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया. प्रशासन को उम्मीद है कि समारोह में करीब 15 हजार लोग शामिल हो सकते हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि मंच के सामने जो बैरिकेडिंग होगी, उसमें कम-से-कम उतने लोगों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए. लोगों की सुविधा के लिए चलंत शौचालय के निर्माण व पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश भी उन्होंने दिया.
मौके पर डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता राजस्व डॉ रंगनाथ चौधरी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बच्चानंद सिंह, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद व जिला जन संपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता भी मौजूद थे. अधिकारियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था व प्रवेश एवं निकास के रास्ते पर भी चर्चा हुई.

Next Article

Exit mobile version