जय श्रीराम की जयघोष से गूंजा रामनगर
मीनापुर : रामनगर मठ से बुधवार को कपिल देव ऋषि आश्रम के महामंडलेश्वर रामनरेश दास के नेतृत्व में हिंदू नववर्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. बाइक व चारपहिये वाहन पर सवार रामभक्तों का कारवां रामनगर, डेरा चौक, पैगंबरपुर, राजेपुर, झिटकहियां, हरपाली, छितरा सहित कई गांवों से गुजरा. शोभायात्रा के समापन के अवसर पर महामंडलेश्वर ने […]
मीनापुर : रामनगर मठ से बुधवार को कपिल देव ऋषि आश्रम के महामंडलेश्वर रामनरेश दास के नेतृत्व में हिंदू नववर्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. बाइक व चारपहिये वाहन पर सवार रामभक्तों का कारवां रामनगर, डेरा चौक, पैगंबरपुर, राजेपुर, झिटकहियां, हरपाली, छितरा सहित कई गांवों से गुजरा.
शोभायात्रा के समापन के अवसर पर महामंडलेश्वर ने कहा कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. प्रभु श्रीराम व धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था. वासंतिक नवरात्रा का प्रारंभ इसी दिन से शुरू होता है, जो भक्ति और शक्ति का मिलन होता है. इनकी आराधना करने से मनुष्य के जीवन में ऐश्वर्य शक्ति और भक्ति प्राप्त होता है. सिख संप्रदाय के द्वितीय गुरु का जन्म आज ही के दिन हुआ था.
कटरा. मां चामुंडा मंदिर परिसर में नव संवत्सर दिवस पर सत्संग सेवा कार्यक्रम का 26वां वार्षिकोत्सव बुधवार को मनाया गया. इसकी अध्यक्षता शुभनारायण शुभंकर ने की. इसमें सर्वधर्म समभाव व धर्मनिष्ठा विषय पर सत्संग हुआ. वक्ताओं ने मानव ही नहीं पूरी सृष्टि के जर व चेतन में श्रद्धा रखने का आह्वान किया. कहा कि सत्संग से मानव में सद्वृत्ति आती है. इस दौरान निर्णय लिया गया कि 11 अप्रैल को मवि महिठी में अर्द्धवार्षिक संत मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर बद्री प्रसाद सिंह, केदारनाथ सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, महेश साह, राजेश्वर चौधरी, दिनेश सिंह, रामाकांत चौधरी आदि ने भी विचार रखे. न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
नववर्ष पर पाक कला का प्रदर्शन
सकरा. सरमस्तपुर गांव स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को नववर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ डाॅ सतीशचंद्र ने किया. इस दौरान छात्राओं ने पाक कला का प्रदर्शन किया.
इसमें भारतीय व्यंजनों को तैयार कर प्रदर्शित किया गया. बेहतर करने पर छात्राओं को प्रशासक कैलाश कुमार भारती ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किये. इसमें आदिति, अल्पा, डौली, सौम्या, श्वेता, पल्लवी, आदिवा आदि शामिल हैं. इस मौके पर प्रधानाध्यापक कुद्दूस हुसैन व रिचा कंचन मौजूद थी.