जिले में रेवेन्यू टिकट की किल्लत

मुजफ्फरपुर : जमीन रजिस्ट्री की बात हो या किसी भी तरह के अनुबंध का मामला. रिटायरमेंट के लिए पेपर तैयार करना हो या फिर पांच हजार रुपये से अधिक के बिल के भुगतान कराने का मामला. इन सभी में एक रुपये के रेवेन्यू टिकट की जरूरत होती है. पर, पूरे जिले में इसकी किल्लत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 4:52 AM

मुजफ्फरपुर : जमीन रजिस्ट्री की बात हो या किसी भी तरह के अनुबंध का मामला. रिटायरमेंट के लिए पेपर तैयार करना हो या फिर पांच हजार रुपये से अधिक के बिल के भुगतान कराने का मामला. इन सभी में एक रुपये के रेवेन्यू टिकट की जरूरत होती है. पर, पूरे जिले में इसकी किल्लत है. शहर से लेकर ग्रामीण डाकघरों में भी यह उपलब्ध नहीं है. सैकड़ों की संख्या में लोग रोजाना डाकघरों का चक्कर लगा कर लौट रहे हैं. थक हार कर लोग जिला कोषागार पहुंच रहे हैं. लेकिन, वहां भी यह उपलब्ध नहीं है. कुछ दुकानदारों के पास रेवेन्यू टिकट उपलब्ध हैं. लेकिन, वे जरूरतमंदों से मनमाना पैसा ले रहे हैं.

आइजी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जिलों को रेवेन्यू टिकट की आपूर्ति की जाती है. पिछले साल अंतिम बार जिले को 3.20 लाख रुपये का टिकट आवंटित हुआ था, जो डिमांड से काफी कम था. फरवरी माह की शुरुआत से ही जिले में रेवेन्यू टिकट की कमी की शिकायतें मिलनी शुरू हो गयी. 14 फरवरी को जिला आइजी रजिस्ट्रेशन को टिकट आपूर्ति के लिए पत्र लिखा गया. एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद टिकट नहीं मिला, तो बीते 17 मार्च को एक बार फिर टिकट के लिए स्मार पत्र भेजा गया. लेकिन, अभी तक टिकट की आपूर्ति नहीं हुई है. गुरुवार को जब काफी संख्या में लोग टिकट के लिए जिला कोषागार पहुंचे, तो एक बार फिर आइजी रजिस्ट्रेशन से टिकट के लिए संपर्क साधा गया है.
मुजफ्फरपुर : वित्तीय वर्ष का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सरकारी विभागों के पास विपत्र के माध्यम से राशि सरेंडर करने का आज आखिरी मौका होगा. ऐसे में 31 मार्च को कोषागार में आपाधापी रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस बीच गुरुवार को वित्त विभाग ने साफ कर दिया है कि दाेपहर तीन बजे के बाद कोषागार में विपत्र स्वीकार नहीं किये जाये. कारण रिजर्व बैंक शाम पांच बजे के बाद सरकारी विपत्र नहीं स्वीकार नहीं करती है. जिला कोषागार में विपत्र या चेक जमा होने के बाद, उसे पारित करने में वक्त लगता है. ऐसे में आरबीआइ के निर्धारित समय से दो घंटे पहले कोषागार में विपत्र स्वीकार करने पर रोक रहेगी. इस संबंध में संसाधन सचिव एचआर श्रीनिवास ने जिला कोषागार पदाधिकारी को पत्र भेजा है.
मुद्रांक कार्यालय में रेवेन्यू टिकट उपलब्ध नहीं है. इसके लिए दो बार आइजी रजिस्ट्रेशन कार्यालय को पत्र लिखा जा चुका है. पर, अभी तक टिकट की आपूर्ति नहीं हो रही है. एक बार फिर टिकट के लिए संपर्क साधा गया है.
देवानंद शर्मा, जिला कोषागार पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version