संघ की प्रमुख मांगों में कस्तूरबा विद्यालय को केंद्रीय विद्यालय घोषित करना, केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान, वार्डेन का पद रिक्त होने पर उसी स्कूल की वरीय शिक्षिका की नियुक्ति, पूर्णकालिक/ अंशकालिक शिक्षिका व लेखापाल को तृतीय श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देते हुए नियमित करना, आदेशपाल, रात्रि प्रहरी व रसोइया को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दरजा देते हुए नियमित करना आदि शामिल हैं.
Advertisement
कस्तूरबा गांधी विद्यालय कर्मियों ने दिया धरना
मुजफ्फरपुर :कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ के आह्वान पर विद्यालयकर्मियों ने शुक्रवार को समाहरणालय में धरना व भूख हड़ताल किया. संघ की ओर से डीएम को आंदोलन का कार्यक्रम व 26 सूत्री मांगपत्र दिया गया. जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि राज्य संघ के आह्वान पर आंदोलन का कार्यक्रम तय किया गया है. जिलाध्यक्ष ने […]
मुजफ्फरपुर :कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ के आह्वान पर विद्यालयकर्मियों ने शुक्रवार को समाहरणालय में धरना व भूख हड़ताल किया. संघ की ओर से डीएम को आंदोलन का कार्यक्रम व 26 सूत्री मांगपत्र दिया गया. जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि राज्य संघ के आह्वान पर आंदोलन का कार्यक्रम तय किया गया है.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि दो अप्रैल को मौन जुलूस, तीन अप्रैल को कस्तूरबा विद्यालयों में तालाबंदी व अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगा. इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो एक मई से पटना में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव व जेल भरो आंदोलन शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement