10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी गये एटीएम कार्ड पर पिन नंबर अंकित करनेवाले की हो रही तलाश

जांच में जुटी पुिलस 26 मार्च को पक्की सराय स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा से चोरी हुए थे 54 एटीएम कार्ड मुजफ्फरपुर :उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से चोरी हुए एटीएम कार्ड पर अंकित पिन नंबर के रहस्य को सुलझाने में पुलिस लग गयी है. इसके लिए मामले की जांच कर रही नगर थाना पुलिस बैंक […]

जांच में जुटी पुिलस 26 मार्च को पक्की सराय स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा से चोरी हुए थे 54 एटीएम कार्ड

मुजफ्फरपुर :उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से चोरी हुए एटीएम कार्ड पर अंकित पिन नंबर के रहस्य को सुलझाने में पुलिस लग गयी है. इसके लिए मामले की जांच कर रही नगर थाना पुलिस बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों के अक्षर से एटीएम कार्ड पर अंकित पिन नंबर के लिखावट के मिलान का निर्णय लिया है. साथ ही बरामद एटीएम कार्ड के खाता धारकों से इस संबंध में जानकारी हासिल करने की कवायद शुरू कर दी है. विगत 26 मार्च को पक्की सराय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा की खिड़की तोड़ वहां से 54 एटीएम सहित अन्य सामान की चोरी हो गयी थी. घटना की रात ही चोरी गये एटीएम कार्ड से राशि की निकासी के समय नगर थानेदार केपी सिंह ने पारू के एक युवक अरसी आलम को गिरफ्तार कर लिया था.
तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी गये 54 कार्ड सहित 54,500 रुपये व ताला काटने के सामान भी बरामद हुए थे. पूछताछ में उसने चोरी किये दो एटीएम कार्ड से इस राशि की निकासी की बात स्वीकारी थी. उसने ग्रामीण बैंक सहित चंदवारा चौक स्थित एसबीआइ में भी चोरी करने की बात स्वीकार ली थी और वहां से चोरी गये सीसीटीवी के डीवी बॉक्स को बरामद करा दिया था.
बरामद सभी एटीएम पर पिन नंबर अंकित था. इसे देख पुलिस अधिकारी भी काफी अचंभित हुए. बैंक अधिकारियों को तलब कर जब उनसे पूछताछ. उनके अनभिज्ञता जताने पर बरामद एटीएम के खाताधारियों का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा था. बैंक प्रबंधन द्वारा खाताधारी का ब्योरा उपलब्ध कराने पर पुलिस छानबीन शुरू कर दी. बरामद एटीएम के खाताधारी अहमद हुसैन और अकीला शहबाज के बैंक खाते में 12-12 लाख रुपये जमा होने के प्रमाण मिले. वहीं राशि की निकासी किये गये एटीएम के खाताधारी सादिक हुसैन और जरीना खातून के नामों का भी खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस उन दोनों खाताधारी को मोबाइल से संपर्क कर तलब किया.
थाने पर पहुंची सादिक की पत्नी के बयान से पुलिस उस समय चौंक गयी जब उसने पुलिस को यह बताया कि उसके नाम से एटीएम कार्ड जारी होने की जानकारी तक उसे नहीं हैं. अन्य खातेधारियों ने भी पुलिस को ऐसी ही बात बतायी है. इसके बाद पुलिस को कार्ड पर पिन नंबर अंकित मामले में साजिश नजर आने लगी.
पुलिस कार्ड पर गुप्त पिन नंबर अंकित करनेवाले के तलाश में जुट गयी है. इसके लिए उसपर अंकित अक्षर को बैंक में पदस्थापित अधिकारी और कर्मचारियों के लिखावट से मिलाने की योजना बनायी है. बरामद एटीएम कार्ड के कई खाताधारी से भी पुलिस ने संपर्क कर सोमवार को थाने पर आने का निर्देश दिया है. खाताधारी से पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले में बड़े खुलासे की संभावना जता रही हैं.
चोरी किये गये एटीएम कार्ड से राशि निकासी के दौरान धराया था पारू का आरसी आलम
तलाशी के दौरान बरामद हुई थी चोरी गयी कार्ड व अन्य सामान, पूछताछ में स्वीकारी थी संलिप्तता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें