कुढ़नी में करंट से युवती की मौत, जमकर हंगामा
कुढ़नी : तुर्की ओपी क्षेत्र के छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत के छाजन दरधा निवासी धर्मेंद्र सिंह के घर पर रविवार की सुबह करीब नौ बजे करंट के चपेट में आने से महादलित परिवार के एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. युवती की पहचान गांव के ही रघुनाथ मांझी की पुत्री के रूप […]
कुढ़नी : तुर्की ओपी क्षेत्र के छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत के छाजन दरधा निवासी धर्मेंद्र सिंह के घर पर रविवार की सुबह करीब नौ बजे करंट के चपेट में आने से महादलित परिवार के एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. युवती की पहचान गांव के ही रघुनाथ मांझी की पुत्री के रूप में हुई है.
घटना से आक्रोशित परिजनों ने धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ जम कर हंगामा करने लगे. हालांकि, बुद्धिजीवियों ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया. इसके बाद शव को घटनास्थल पर से ले गये. बताया जाता है कि युवती धर्मेंद्र सिंह के घर पर गोबर लीपने गई थी. इसी बीच सुशीला का पांव फिसल गया. जिससे वह टेबुल फैन पर गिर पड़ी.
फैन में दौर रहे करंट के संपर्क में आते ही उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सुशीला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों और ग्रामीण जुट गये. उधर, ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिली है. परिजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है. मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.