डाक पार्सल वाले कंटेनर से 8516 बोतल शराब बरामद

कामयाबी. मुजफ्फरपुर के तीन कारोबारी वैशाली में गिरफ्तार मुजफ्फरपुर/ वैशाली : शराब के कारोबार से जुड़े तीन व्यक्ति को वैशाली पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ रविवार को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपित मुजफ्फरपुर रहने वाले हैं. दो व्यक्ति भगवानपुर व एक व्यक्ति करजा का रहनेवाले हैं. विशेष अभियान के दौरान पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 5:56 AM

कामयाबी. मुजफ्फरपुर के तीन कारोबारी वैशाली में गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर/ वैशाली : शराब के कारोबार से जुड़े तीन व्यक्ति को वैशाली पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ रविवार को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपित मुजफ्फरपुर रहने वाले हैं. दो व्यक्ति भगवानपुर व एक व्यक्ति करजा का रहनेवाले हैं. विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने डाक पार्सल कंटेनर से 319 कार्टन में रखे 8516 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की है. तीन हजार लीटर विदेशी शराब की कीमत करीब 80 लाख रुपये बतायी जा रही है.
इस मामले में पुलिस ने तीन अवैध कारोबारी और कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. कारोबारियों के पास से पुलिस ने चार लाख रुपये, एक बोलेरो और एक अपाचे बाइक भी जब्त की है. बरामद शराब हरियाणा निर्मित है. एएसपी रशीद जमां ने बताया कि गठित टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. लालगंज के अवर निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर टीम का गठित किया था. टीम लालगंज-वैशाली मुख्य पथ पर वाहनों की जांच करने के दौरान भगवानपुर रत्ती के चकौसन चंवर में शनिवार की देर रात डाक पार्सल लिखा कंटेनर जब्त किया.
कंटेनर के चालक व हरियाणा निवासी मो. हकीमुद्दीन की निशानदेही पर टीम ने खरौना मोड़ के पास छापेमारी की. वहां कंटेनर के आने का इंतजार कर रहे मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना भगवानपुर निवासी राकेश कुमार और गोविंद कुमार को टीम ने दबोच लिया. मौके पर पुलिस ने बोलेरो चालक मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से चार लाख रुपये जब्त कर लिया. पुलिस ने चारों के पास से मोबाइल बरामद किया. वैशाली के थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि चारों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया.
हरियाणा से मंगवायी गयी यी थी विदेशी शराब

Next Article

Exit mobile version