छठी मइया अइहे..
मीनापुर : अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया. पोखर, तालाब व कृत्रिम छठ घाटों पर महिलाओं ने पानी में खड़े हो कर भगवान भास्कर को अर्घ दी. इस दौरान बच्चों में भी उत्साह दिखा. पटाखे छोड़े व फुलझड़िया उड़ायी. मारवो रे सुगवा धनुष से….छठी मैया अइहे अंगना…गीतो से छठ घाट गूंज उठा. इसके पूर्व छठ […]
मीनापुर : अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया. पोखर, तालाब व कृत्रिम छठ घाटों पर महिलाओं ने पानी में खड़े हो कर भगवान भास्कर को अर्घ दी. इस दौरान बच्चों में भी उत्साह दिखा. पटाखे छोड़े व फुलझड़िया उड़ायी. मारवो रे सुगवा धनुष से….छठी मैया अइहे अंगना…गीतो से छठ घाट गूंज उठा. इसके पूर्व छठ व्रतियों ने पवित्र तरीके से पकवान तैयार की. इसके बाद सिर पर डाला लेकर छठ घाट पहुंचे.