एलआइसी कर्मी के घर लाखों की चोरी

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर मोहल्ले में चोरों ने एलआइसी के विकास अधिकारी हेमंत कुमार के घर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, हेमंत कुमार का रेवा रोड स्थित सरस्वती नगर में मकान है. वह कई साल से इसी मोहल्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 10:41 AM

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर मोहल्ले में चोरों ने एलआइसी के विकास अधिकारी हेमंत कुमार के घर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जानकारी के अनुसार, हेमंत कुमार का रेवा रोड स्थित सरस्वती नगर में मकान है. वह कई साल से इसी मोहल्ले में रहते है. वे मूल रुप से समस्तीपुर के रहने वाले है. एलआइसी के ब्रांच एक में विकास अधिकारी के पद पर तैनात है. गुरुवार की रात चोरों ने उनके खिड़की का ग्रिल निकाल कर घर के अंदर घुस गये. अंदर घुसते ही चोरों ने अन्य कमरों का दरवाजा बंद कर दिया. कमरा बंद कर आलमारी खोल कर जेवरात, कीमती कपड़ा सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. हेमंत ने बताया कि वे लोग घर के अंदर ही थे. जिस कमरे में बाहर से एसी लगा है, उसी के बगल की खिड़की में लगे ग्रिल को चोरों ने बाहर निकाल कर घर के अंदर प्रवेश कर गये.

कमरे में रखा आलमारी का चाबी उनके हाथ लग गया. उनकी बेटी की हाल में ही शादी हुई थी. करीब पांच लाख रुपये का जेवरात व अन्य सामान की चोरी की गयी. शुक्रवार तड़क तीन बजे के आसपास दूसरे कमरे से आवाज सुन कर उनकी नींद खुल गयी थी. लेकिन तब तक चोर सामान चोरी कर फरार हो चुके थे. उन्होंने चोरी की सूचना सदर पुलिस को दी. पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Next Article

Exit mobile version