भूमि के विवाद में हुई मारपीट, चार घायल
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के आमगोला ओवरब्रिज के पास जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार लोग घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति काफी गंभीर बतायी जाती है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर किया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस मामले […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के आमगोला ओवरब्रिज के पास जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार लोग घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति काफी गंभीर बतायी जाती है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर किया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आमगोला के अरविंद कुमार यादव तीन माह पहले अपने पड़ोसी राजेंद्र कुमार से जमीन खरीदे थे. खरीदी गयी जमीन में पहले से दो मकान था.
जमीन की खरीदारी के बाद वे चहारदीवारी का निर्माण कर रहें थे,जिसका विरोध उनका पड़ोसी किशन व मोहित राज कर रहा था. इसको लेकर दो माह में कई बार पंचायती भी हो चुकी है.
घायल अरविंद यादव ने बताया कि पंचायती से सुलह हो जाने के बाद सोमवार को चहारदीवारी का निर्माण शुरू कराया गया था. इसी बीच किशन व मोहित अपने 20 से 25 साथियों के साथ वहां पहुंच बवाल करने लगा. विरोध करने पर पिस्टल की बट से मार अरविंद यादव मिथिलेश प्रसाद यादव उर्फ सोनू और मनोज कुमार यादव को घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. गंभीर रूप से घायल मिथिलेश यादव उर्फ सोनू को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है.