मुख्यमंत्री का उद्देश्य गांधी के विचार जन-जन तक पहुंचे
एलएस कॉलेज में सीएम के आगमन को लेकर छात्र जनता दल की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]
एलएस कॉलेज में सीएम के आगमन को लेकर छात्र जनता दल की बैठक
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी कार्यक्रम लेकर सीएम नीतीश कुमार 11 अप्रैल को आयेंगे. उनका उद्देश्य गांधी के विचारों को घर-घर पहुंचाने का है, जिससे कि आज की युवा पीढ़ी गांधी के त्याग को जान सके. इसके लिए हमें और आप को भी आगे आने की जरूरत है.
यह बातें पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने बीआरए बिहार विवि के गेस्ट हाउस में कही. वह चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समाराेह की समीक्षा की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में एलएस कॉलेज का अपना एक अलग मुकाम है. यहां पर गांधी जी रूककर चंपारण सत्याग्रह की सफलता की रणनीति तैयार किये थे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये युवा गांधी के विचारों को जान सकेंगे. पूर्व विधायक बिजेंद्र चौधरी ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह पूरे विश्व में ऐतिहासिक समारोह होगा.
उन्होंने छात्रों से अपील की वे इसके लिए आगे आये और गांधी के विचारों को सुनकर उनका आत्मसात करें. पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती ने कहा कि जिस प्रकार बिहार के लोग एकजुट होकर मानव शृंखला का विश्व रिकॉर्ड बनाया. उसी तरह समारोह में शामिल होकर बिहार को गौरवान्वित करें. जनता दल यू के जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने 350वां प्रकाशोत्सव पर्व को बेहतर तरीके से मना कर पूरे विश्व में बिहार का नाम रौशन किया है. उसी तरह से चंपारण सत्याग्रह को सफल बनाये. विवि अध्यक्ष अक्षय कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के जरिये गांधी को याद किया जायेगा. इस मौके पर डॉ कौशल किशोर चौधरी, प्रवीण सिंह, चंदन यादव, भारतेंदु सिंह, दीपक ठाकुर, आदिल असफाक, डॉ उपेंद्र विद्रोही, डॉ अनिल धवल, अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, निरंजन राय, विनय कुमार सिंह, पवन ठाकुर, शेखर सिंह, निर्मल सिंह, डॉ आरके चौधरी, विकास यादव, मनोज शर्मा, आनंद बिहारी, दिगंबर झा, प्रो ललित यादव, मुरारी पटेल, अजय कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे.