मुजफ्फरपुर : इनकम टैक्स ने बिहार व झारखंड में वित्तीय वर्ष 2016-17 में रिकॉर्ड तोड़ वसूली की है. दोनों राज्यों में इनकम टैक्स को दस हजार करोड़ का टैक्स मिला है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी राशि बतौर टैक्स वसूली हुई हो. दोनों राज्यों को पिछले वित्तीय वर्ष का बजट 11 हजार करोड़ दिया गया था. जिसमें दस हजार करोड़ का गोल्डन मार्क प्राप्त किया है.
मुजफ्फरपुर रेंज वन व टू के संयुक्त आयुक्त मो शादाब अहमद ने कहा कि इनकम टैक्स के प्रयास व आयकर दाताओं के सहयोग से ऐसा हो सका है. मुजफ्फ्फरपुर सहित अन्य दस जिले में भी काफी अच्छा कलेक्शन हुआ है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान ढाई लाख से अधिक रकम बैंकों में जमा कराने वालों को नोटिस भेजा गया था. उनमें अधिकतर लोगों का स्पष्टीकरण अब तक नहीं आ पाया है. विभाग की ओर से कार्रवाई जल्द ही शुरू की जायेगी.