किसानों की समस्या को लेकर होगा आंदोलन
बोचहां : कृषि भवन परिसर में पंचायतों के किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मंगलवार को एक बैठक हुई. अध्यक्षता रामइकबाल सिंह ने की. इसमें किसानों की समस्या काे लेकर चर्चा की गयी. संबोधित करते हुए अनिल झा ने कहा किसानों को ओलावृष्टि व डीजल अनुदान का पैसा अभी तक नहीं दिया गया है. केसीसी […]
बोचहां : कृषि भवन परिसर में पंचायतों के किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मंगलवार को एक बैठक हुई. अध्यक्षता रामइकबाल सिंह ने की. इसमें किसानों की समस्या काे लेकर चर्चा की गयी. संबोधित करते हुए अनिल झा ने कहा किसानों को ओलावृष्टि व डीजल अनुदान का पैसा अभी तक नहीं दिया गया है.
केसीसी में इश्याेरेंस के नाम पर पैसा काट लिया जाता है, लेकिन उसका लाभ नहीं मिल पाता है, जबकि प्रत्येक साल किसानों को नुकसान हो रहा है. इसे ले 15 सदस्यीय समिति का गठन किया गया. इसमें प्रखंड संयोजक राम इकबाल सिंह सहसंयोजक, रामबालक सहनी, श्यामसुंदर पटेल, हरिलाल यादव, अनिस साहिब, नरेंद्र झा, टुन्ना झा, चंद्रभूषण कुमार, आमोद मिश्रा, अनिल कुमार, अंजनी चौधरी, मुरारी शाही, डॉ शंकर सिंह नवल सिंह आदि शामिल हैं.