जान-माल बचाओ संघर्ष समिति ने लिया निर्णय
Advertisement
बांध का काम शुरू नहीं हुआ, तो एनएच करेंगे जाम
जान-माल बचाओ संघर्ष समिति ने लिया निर्णय गायघाट : शिवदाहा गांव स्थित विशेश्वर मार्केट परिसर में मंगलवार को जान माल बचाओ संघर्ष समिति की एक बैठक रामभजन सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन पूर्व पंसस सह संयोजक विरेंद्र प्रसाद यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय में बागमती तटबंध का […]
गायघाट : शिवदाहा गांव स्थित विशेश्वर मार्केट परिसर में मंगलवार को जान माल बचाओ संघर्ष समिति की एक बैठक रामभजन सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन पूर्व पंसस सह संयोजक विरेंद्र प्रसाद यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय में बागमती तटबंध का चतुर्थ चरण का काम बायें तटबंध पर कटरा के तेहवाड़ा तक पूरा हो चुका है. तेहवाड़ा से एनएच-57 केवटसा तक की दूरी महज चार किमी है, जो पूरा करना बाकी है,
यदि बरसात से पहले तटबंध का काम पूरा नहीं हुआ, तो पूर्वी भाग तेहवाड़ा पंचायत, बरूआरी पंचायत, शिवदाहा पंचायत एवं केवटसा का आधा हिस्सा सहित दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय के कई पंचायतों के लोगों काे जानमाल का नुकसान होगा. बताया कि सात अप्रैल तक प्रशासन काम शुरू नहीं करवाता है, तो आठ को दस बजे बरूआरी गांव के समीप एनएच-57 जाम कर दिया जायेगा. मुखिया अरुण पंडित, सिंहवाड़ा के मुखिया सुधीरकांत, बेचन, अशोक, मदन, भोला, सुकदेव लालदेव, किशोरी, नंदू, साहू, प्रमोद सिंह, राजदेव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement