स्मैक के लिए पैसे नहीं दिये, तो छात्र को किया जख्मी
मुजफ्फरपुर : स्मैक पीने के लिए पैसा नहीं देने पर 12वीं के छात्र दीपक कुमार को एक युवक ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान आरोपित ने उसके जेब से 12 सौ रुपये भी छीन लिये. स्थानीय लोगों के जुटने के बाद छात्र की जान बची. घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए सदर […]
मुजफ्फरपुर : स्मैक पीने के लिए पैसा नहीं देने पर 12वीं के छात्र दीपक कुमार को एक युवक ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान आरोपित ने उसके जेब से 12 सौ रुपये भी छीन लिये. स्थानीय लोगों के जुटने के बाद छात्र की जान बची. घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
घटना 1 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे की बतायी गयी है. इस बाबत पीड़ित छात्र ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गोबरसही निवासी रंजन कुमार को आरोपित बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित छात्र दीपक ने बताया है कि वह डुमरी गांव का रहने वाला है. शहर के बखरी में एक प्रतिष्ठित स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रहा है.