मां दुर्गा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
मुजफ्फरपुर : चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर मंगलवार को शहर के विभिन्न देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही. किसी ने मन्नत पूरी होने की खुशी में तो किसी ने मन्नत पूरी करने की आस में खोईंछा भरा. मईया के सामने लाल रंग की चुंदरी या साड़ी […]
मुजफ्फरपुर : चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर मंगलवार को शहर के विभिन्न देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही. किसी ने मन्नत पूरी होने की खुशी में तो किसी ने मन्नत पूरी करने की आस में खोईंछा भरा. मईया के सामने लाल रंग की चुंदरी या साड़ी बिछाकर पुड़ी, चना, बताशा, गुड़, मिष्ठान, जीरा,
हल्दी व अरवा चावल से खोईंछा भरा गया. इसके बाद दीप व अगरबत्ती से आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया. महिलाओं ने मां महागौरी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. मां के दर्शन के लिए महिलाओं संग बच्चे व पुरुष भी मंदिर में पहुंचे थे. भीड़ को देखते हुए कई मंदिरों के बाहरी परिसर में ही दीया व अगरबत्ती जलाने की व्यवस्था की गयी थी.
पंडितों ने बताया कि मां का आगमन नवरात्र में होती है. इसके बाद वे अपने लोक चली जाती हैं. श्रद्धालु खोईंछा भरकर उन्हें विदाई देते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते है.