जंकशन पर तार टूटने से अफरा-तफरी
धमाके के साथ जलने लगा तार, फुट ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट […]
धमाके के साथ जलने लगा तार, फुट ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान घटना
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. अपराह्न 3.50 बजे तेज आवाज के साथ 25 हजार वोल्ट का ओएचइ (ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन) तार धू-धू कर जलने लगा. आवाज इतनी तेज थी कि देखते-देखते जंकशन के प्लेटफॉर्म एक, तीन व चार पर अफरा-तफरी व भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. प्लेटफॉर्म तीन पर फुट ओवरब्रिज की वेल्डिंग कर रहे मजदूर काम छोड़ कर भाग गये. घटना आरपीएफ पोस्ट के ठीक सामने हुई. मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया.
घटना की सूचना के 40 मिनट बाद पहुंचे इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के इंजीनियरों ने ओएचइ तार पर लटक रहे जेनेरेटर के तार को हटाया. इसके बाद शाम 4.35 बजे दोबारा लाइन को चालू किया
जा सका. इस बीच ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. हालांकि, मौके पर पहुंचे सहायक मंडल अभियंता सुरेंद्र कुमार ने कहा कि ओएचइ तार में धमाका हुआ. इस कारण जेनेरेटर का तार जल गया है. जेनेरेटर का तार ओरएचइ पर गिरने से उन्होंने इनकार किया. इधर, मजदूर व काम की मॉनीटरिंग कर रहे इंजीनियर का कहना है कि ओएचइ तार पर जेनेरेटर का तार गिरने से ही घटना हुई है. घटना के बाद रेलवे की ओर से हुई संयुक्त जांच में इसका खुलासा हुआ है.
50 मिनट तक परिचालन रहा ठप
घटना के बाद करीब 50 मिनट तक तुर्की स्टेशन से लेकर ढोली स्टेशन के बीच रेल परिचालन पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान इलेक्ट्रिक इंजन से चलनेवाली ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हाे गयी थीं. जंकशन पर दिल्ली से कटिहार जानेवाली आम्रपाली एक्सप्रेस खड़ी रही, जबकि दिल्ली से बरौनी जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस 44 मिनट तक रामदयालुनगर से मुजफ्फरपुर स्टेशन के बीच रुकी हुई थी. इसके अलावा टाटा-छपरा एवं कई मालगाड़ियां भी अलग-अलग स्टेशन के आसपास खड़ी थीं.
ब्रिज में लोहे का पैनल लगा जेनेरेटर से की जा रही थी वेल्डिंग
शाम 3.50 बजे से 4.35 बजे तक ठप रहा ट्रेनों का परिचालन
आम्रपाली एक्स.से कूद-कूद कर भागे यात्री, महिला सहित तीन यात्री घायल
बोगी से कूद कर इधर-उधर भाग रहे थे यात्री
ओएचइ तार में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री सुरक्षित ठिकाना ढूढ़ने लगे. वहीं प्लेटफॉर्म तीन पर आकर रुकी आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) की बोगी से यात्री कूद कर इधर-उधर भागने लगे. इसमें एक महिला समेत तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ढोली की रहनेवाली रागमती देवी का पैर टूट गया है. वह आम्रपाली एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी संख्या सात में सीट नंबर 33 व 34 पर अपने पुत्र पवन कुमार के साथ यात्रा कर रही थी. एक अन्य यात्री को भी गंभीर चोट लगी है. इसके अलावा खगड़िया के रहनेवाले मो मोनाजिर जब बोगी से कूद कर भागे, तब इनका बैग किसी ने चोरी कर ली. बैग में पासपोर्ट के अलावा नकदी समेत कई अन्य महंगे सामान थे.