प्रवचन में परोसा जायेगा जैिवक अनाज का भोजन

अगले साल िदसंबर में िसमरिया घाट पर होगा मोरारी बापू का प्रवचन मुजफ्फरपुर : प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू का अगले साल दिसंबर में सिमरिया घाट संगम पर विराट प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होना है. इसमें देश के हर कोने से लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में बड़े राजनेता, उद्योगपति व ब्यूरोक्रेट के शामिल होने की बात कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 5:07 AM

अगले साल िदसंबर में िसमरिया घाट पर होगा मोरारी बापू का प्रवचन

मुजफ्फरपुर : प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू का अगले साल दिसंबर में सिमरिया घाट संगम पर विराट प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होना है. इसमें देश के हर कोने से लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में बड़े राजनेता, उद्योगपति व ब्यूरोक्रेट के शामिल होने की बात कही जा रही है. इस भव्य आयोजन में आनेवाले श्रद्धालुओं को उत्तर बिहार की मिट्टी पर उपजी जैविक खाद्य सामग्री परोसी जायेगी. करीब एक करोड़ लोगों के भोजन के लिए चावल, दाल, सब्जी,
गेहूं व तेल आपूर्ति करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. यही नहीं, श्रद्धालुओं को दूध, दही व घी भी विशेष तरह का परोसा जायेगा. इसके लिए बेगूसराय में गिर प्रजाति की गाय की डेयरी स्थापित की जा रही है, जो इसी महीने से शुुरू हो जायेगी. दरअसल, गुजरात की इस नस्ल की गाय के दूध
प्रवचन में परोसा…
में भैंस के दूध की तरह फैट होता है.
बेितया में 120 एकड़ में होगी धान की खेती : जैविक अनाज व तेल के लिए सात जिलों में 800 एकड़ जमीन पर खेती होगी. इसमें तेलहन व दलहन की खेती मुजफ्फरपुर में होगी. 300 एकड़ में सरसों व 50 एकड़ में अरहर लगेगा. अरहर के लिए दियारा क्षेत्र का सर्वे किया जा रहा है. शिवहर व बेगूसराय में 50 एकड़ में आलू और वैशाली व समस्तीपुर में 100 एकड़ में हरी सब्जी की खेती होगी. चावल का नैहर कहे जानेवाले पश्चिम चंपारण में 120 एकड़ में धान की खेती होगी. सभी आनाज के खेती के लिए अलग-अलग प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. अनाज आपूर्ति के लिए 20 महीने पहले से शुरू हुई तैयारी में हर फसल की बुआई, कटाई व भंडारण के तिथि तय की गयी है.
800 एकड़ में खेती की तैयारी शुरू
मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के सात जिलों से चावल, दाल, सब्जी व गेहूं व तेल की आपूर्ति
एक करोड़ श्रद्धालुओं के भोजन की होगी व्यवस्था
देश के बड़े राजनेता व उद्योगपति होंगे शामिल
गिर जाति की गाय के दूध दही व घी का उपयोग
उत्तर िबहार के सात जिलों में होगी आॅर्गेनिक खेती
प्रचवन कार्यक्रम में चावल, दाल, सब्जी, गेहूं व तेल आपूर्ति करने के लिए मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेतिया, समस्तीपुर, शिवहर व बेगूसराय जिले में जैविक खेती होगी. अनाज उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सरैया प्रखंड के भटौलिया स्थित बॉटेनिकल रिसर्च इंस्टीच्यूट को मिली है. संस्था के संस्थापक अविनाश कुमार ने बताया कि प्रवचन कार्यक्रम में खाद्य सामग्री की आपूर्ति उद्योगपति विपिन ईश्वर कर रहे हैं. वो मूल रूप से बेगूसराय के रहने वाले हैं.
खेती के लिए चयनित जिले के किसानों का जमीन लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version