VIDEO : डबल मर्डर से उबला मुजफ्फरपुर के लोगों का गुस्सा, आगजनी कर किया सड़क जाम
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार की अघोषित आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी मुजफ्फरपुर के लोगों का गुस्सा चरम पर है. मुजफ्फरपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आये हैं. स्थानीय लोगों ने शहर के अखाड़ाघाट चौक को जाम कर दिया है. स्थानीय लोग अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से काफी गुस्से में […]
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार की अघोषित आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी मुजफ्फरपुर के लोगों का गुस्सा चरम पर है. मुजफ्फरपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आये हैं. स्थानीय लोगों ने शहर के अखाड़ाघाट चौक को जाम कर दिया है. स्थानीय लोग अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से काफी गुस्से में हैं. लोगों में पुलिस की लापरवाही को लेकर काफी आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक लोगों ने बीच सड़क पर लोहे के रॉड को बीचो-बीच रख दिया है और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शहर में गुरुवार देर रात अपराधियों ने बिस्कुट व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उससे पूर्व गुरुवार को ही सुबह में अपराधियों ने मिठनपुरा इलाके में पावर ग्रिड के ठेकेदार अतुल शाही को एके-47 से भून दिया था.
विरोध में सड़क जाम
सड़क जाम कर रहे लोग काफी गुस्से में हैं. मौके पर अभी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. ज्ञात हो कि मिठनपुरा के वीसी लेन स्थित भूदान गली में गुरुवार सुबह नौ बजे दो अपराधियों ने पावर ग्रिड के पेटी कांट्रैक्टर प्रणय कुमार उर्फ अतुल शाही को एके-47 से भून दिया. घटना उस समय हुई, जब वे मुजफ्फरपुर जंकशन से व्यापारिक काम निबटा कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनका पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने दरवाजे पर ही ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. उनके शरीर में नौ गोलियां लगीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
बिस्कुट कारोबारी की हत्या
वहीं, देर शाम अपराधियों ने शहर के एक बिस्कुट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कारोबारी ओम प्रकाश अग्रवाल ब्रिटेनिया बिस्कुट के डिस्ट्रीब्यूटर है. उनकी गोलाबांध रोड में दुर्गा मंदिर के समीप दुकान है. गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर स्टाफ गुड्डु के साथ बाइक से घर के लिये निकले. जैसे ही घर के समीप बाइक से उतरे, तभी लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और घटना को अंजाम दिया.