निगम चुनाव :तैयारी के लिए बने 15 कोषांग

मुजफ्फरपुर : नगर निगम व नगर पंचायत चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुुुरू हो गयी है. चुनाव को सुचारु तरीके से संचालित कराने के लिए 15 कोषांग का गठन किया गया है. चुनाव के वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा होंगे. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह आदेश जारी कर सभी कोषांग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 7:16 AM
मुजफ्फरपुर : नगर निगम व नगर पंचायत चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुुुरू हो गयी है. चुनाव को सुचारु तरीके से संचालित कराने के लिए 15 कोषांग का गठन किया गया है. चुनाव के वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा होंगे.
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह आदेश जारी कर सभी कोषांग के वरीय प्रभारी को विभिन्न कोषांगों के साथ समन्वय स्थपित कर निर्धारित समय में कार्य को पूरा करने को कहा है. सभी कोषांग के कार्यों की प्रतिदिन की रिपोर्ट की समीक्षा होगी. सभी कोषांग में नोडल पदाधिकारी व सहयोग अधिकारी बनाये गये हैं.
नगर पालिका निर्वाचन कोषांग नामांकन की अवधि में सभी निर्वाची पदाधिकारियों से नामांकन करने वाले उम्मीदवार की सूची प्राप्त कर राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट देंगे. इसी तरह अन्य सभी कोषांग को अलग – अलग जिम्मेवारी दी गयी है.
कोषांग वरीय प्रभारी पदाधिकारी कार्य स्थल
नगर पालिका कोषांग डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा जिला पंचायत कार्यालय
कार्मिक सह मतगणना कोषांग एडीएम आपदा सुशांत कुमार एनआइसी के नीचे
वाहन कोषांग एडीएम आपदा सुशांत कुमार एमआइटी मुजफ्फरपुर
विधि व्यवस्था सह संचार व्यवस्था कोषांग डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा जिला गोपनीय प्रशाखा
सामग्री कोषांग डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा जिला योजना सभागार
प्रशिक्षण कोषांग एडीएम आपदा सुशांत कुमार प्रभारी जिला राजस्व प्रशाखा
व्यय अनुश्रवण कोषांग एडीएम आपदा सुशांत कुमार जिला वाणिज्यकर कार्यालय
इभीएम सह बैलैट पेपर काेषांग डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा कोषागार कार्यालय
आदश आचार संहिता कोषांग डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा जिला विकास प्रशाखा
प्रेक्षक प्रोटोकॉल कोषांग एडीएम आपदा सुशांत कुमार जिला नजारत कार्यालय कक्ष
डिजिटल कैमरा सह विडियोग्राफी कोषांग एडीएम आपदा सुशांत कुमार जिला आरटीपीएस कार्यालय
हेल्प लाइन सह नियंत्रण कक्ष एडीएम आपदा सुशांत कुमार समाहरणलय सभा कक्ष
मिडिया कोषांग एडीएम आपदा सुशांत कुमार जिला जनसंपर्क कार्यालय
नक्शा एवं रुट चार्ट एडीएम आपदा सुशांत कुमार जिला गोपनीय प्रशाखा
कार्मिक कल्याण कोषांग डीएम आपदा सुशांत कुमार जिला कल्याण कार्यालय

Next Article

Exit mobile version