वी गार्ड ने किया वितरक मिलन समारोह

मुजफ्फरपुर: वी गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से शनिवार को स्टेबलाइजर रेंज के लिए तिलक मैदान रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में डीलर मिलन समारोह का आयोजन किया. मौके पर कंपनी के बिहार शाखा प्रबंधक विपिन मुरली ने कहा कि वी गार्ड ने बिहार में तीन वर्ष पहले व्यवसाय की शुरुआत की थी, लेकिन अब यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 9:16 AM

मुजफ्फरपुर: वी गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से शनिवार को स्टेबलाइजर रेंज के लिए तिलक मैदान रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में डीलर मिलन समारोह का आयोजन किया. मौके पर कंपनी के बिहार शाखा प्रबंधक विपिन मुरली ने कहा कि वी गार्ड ने बिहार में तीन वर्ष पहले व्यवसाय की शुरुआत की थी, लेकिन अब यहां का व्यवसाय तिगुना हो गया है.

कंपनी की प्लानिंग अगले वर्ष तक इस बिक्री को दुगुना करने की है. उन्होंने कहा कि वी गार्ड ऐसी कंपनी है जो ग्राहकों को विभिन्न स्टेबलाइजर उचित मूल्य पर उपलब्ध करा रही है.

बिहार स्टेबलाइजर इंचार्ज राजीव शेखर प्रसाद ने कंपनी पर विश्वास रखने के लिए डीलरों का आभार प्रकट किया. मौके पर बिहार सर्विस इंचार्ज नवनीत कुमार, उत्तर बिहार के कंपनी प्रतिनिधि अमित कुमार, उत्तर बिहार के अधिकृत विक्रेता अन्नू इंटरप्राइजेज के प्रमोद जाजोदिया व रोहित जाजोदिया सहित विभिन्न शहरों से आये वितरक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version